Almora News: 05 दिन जिले में लगेंगे 11 वृहद स्वास्थ्य मेले

—स्वास्थ्य महकमा स्थान तय कर तैयारी में जुटा—परीक्षण के साथ मिलेंगी कई अन्य सुविधाएंसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाप्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिले में स्वास्थ्य महकमा वृहद स्वास्थ्य…

—स्वास्थ्य महकमा स्थान तय कर तैयारी में जुटा
—परीक्षण के साथ मिलेंगी कई अन्य सुविधाएं
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिले में स्वास्थ्य महकमा वृहद स्वास्थ्य मेलों के आयोजन की तैयारी में जुट गया है। 18 अप्रैल से 22 अप्रैल, 2022 तक लगने वाले इन मेलों के लिए जिले के हर ब्लाक में स्थान व तिथि तय कर ली है। इन मेलों में इलाज के साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरसी पंत ने बताया कि 18 अप्रैल को स्याल्दे ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट, 19 अप्रैल को ताड़ीखेत ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताड़ीखेत, भैसियाछाना ब्लाक के एलोपैथिक चिकित्सालय धौलछीना, 20 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया, 21 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लमगड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सल्ट, सोमनाथ ग्राउंड सोमेश्वर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट, 22 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवालबाग में स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा। डा. पंत ने बताया कि इन मेलों में विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने जनता से इन मेलों का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की है।
मेलों में ये सुविधा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरसी पंत ने बताया है कि इन मेलों में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही उपचार के लिए नि:शुल्क दवाएं मिलेंगी। इसके अलावा बीपी, शुगर, नेत्र जांच, बाल स्वास्थ्य परीक्षण, महिला स्वास्थ्य परीक्षण, मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग व जांच, कोविड—19 टीकाकरण, एएनसी काउंसिलिंग आदि की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड व हेल्थ आईडी कार्ड भी बनाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *