Bageshwar News: जिला रेडक्रास सोसायटी को मिली आधुनिक सुविधायुक्त एंबुलेंस

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरबागेश्वर रेडक्रॉस समिति के पास अब अपनी आधुनिक सुविधाओं युक्त एम्बुलेंस मिल चुकी है। आज उत्तराखंड रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन कुंदन टोलिया ने…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागेश्वर रेडक्रॉस समिति के पास अब अपनी आधुनिक सुविधाओं युक्त एम्बुलेंस मिल चुकी है। आज उत्तराखंड रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन कुंदन टोलिया ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर बागेश्वर के लिए रवाना किया। अब सोसायटी की जिला इकाई एंबुलेंस का संचालन करेगी। जिले के दुर्गम क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

जनपद रेडक्रॉस समिति द्वारा जिले में किये जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर केंद्र से राज्य को मिली एकमात्र अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंस बागेश्वर रेडक्रॉस समिति को दी गयी। रेडक्रॉस भवन देहरादून में समिति के चेयरमैन कुंदन सिंह टोलिया ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर बागेश्वर के लिए रवाना किया। जिला कार्यकारिणी के सदस्य एंबुलेंस लेकर देहरादून से बागेश्वर को रवाना हो चुुके हैं। रविवार को एंबुलेंस बागेश्वर पहुंच जाएगी और जिले की सड़कों पर रेडक्रॉस की बेसिक लाइफ सपोर्ट सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस का संचालन शुरु हो जाएगा।

मालूम हो कि रेडक्रॉस की जिला कार्यकारिणी ने पिछले तीन वर्षों के दौरान मानवता की सेवा के लिए कई कार्य किए हैं। कोरोना काल में जिला रेडक्रास सोसायटी की अहम भूमिका रही है। आपदाकाल में पीड़ितों की सेवा और मदद पहुंचाने का काम जिला रेडक्रास सोसायटी करती आई है। प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (अप्रा) गुरमीत सिंह ने बीते 12 अप्रैल को बागेश्वर भ्रमण के दौरान स्वयंसेवियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें भवन निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। रेडक्रास सोसायटी ने एंबुलेंस सेवा की मांग उठाई थी। इधर रेडक्रॉस जिला इकाई ने एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश रेडक्रॉस के चेयरमैन केएस टोलिया, उपाध्यक्ष गौरव जोशी, महासचिव एमएम अंसारी, कोषाध्यक्ष मोहन खत्री का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *