बिग न्यूज : नशे के इंजेक्शनों के साथ मेडिकल स्टोर संचालक दो सगे भाई गिरफ्तार

Illegal drug trade in chemist shop सीएनई रिपोर्टर, यूएस न​गर शार्ट-कट में पैसे कमाने की चाह में इन दो भाईयों ने जो रास्ता चुना उसे…

Illegal drug trade in chemist shop

सीएनई रिपोर्टर, यूएस न​गर

शार्ट-कट में पैसे कमाने की चाह में इन दो भाईयों ने जो रास्ता चुना उसे कतई जायज नहीं ठहराया जा सकता। अच्छा—खासा बिजनेस होते हुए भी इन दोनों ने गलत धंधा शुरू कर दिया, जिस कारण आज यह पुलिस गिरफ्त में हैं। यह ताजा मामला यूएस नगर के काशीपुर का है, जहां दवा की दुकान (Medical Shop) चलाने वाले दो सगे भाई नशे के 510 इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किये गये हैं।

दरअसल, कुंडा थान पुलिस को मुखबिर के माध्यम से नशे के इंजेक्शनों का धंधा किये जाने की सूचना मिली। जिसके बाद थाना पुलिस ने एक बाइक से जा रहे दो लड़कों को रोका और तलाशी में उनके पास यह इंजेक्शन भी बरामद हो गये। काशीपुर के कप्तान चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का नाम अफरोज उर्फ फिरोज और अफजल पुत्र नजाकत अली है। यह दोनों परमानंदपुर थाना आईटीआई के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि यह दोनों भाई बाइक संख्या UK 18 H 1794 से नशे के इंजेक्शन ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस की हत्थे चढ़ गये। यह भी खुलासा हुआ है कि अफरोज का आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम परमानंदपुर में आयशा मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है। इसी मेडिकल स्टोर की आड़ में वो पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद से अन्य दवाइयों के साथ नशे के इंजेक्शन की खरीदकर लाते थे, जिसे वो मांग के अनुसार ऊंचे दामों पर नशेड़ियों को बेच कर पैसा कमाते थे। फिलहाल पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *