ALMORA NEWS: केंद्र सरकार के खिलाफ युकां ने निकाला जमकर गुबार, मोदी के पुतले के साथ प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ादेश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में इजाफे से मंगलवार को युवा कांग्रेसजनों ने यहां प्रदर्शन कर मोदी सरकार के…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में इजाफे से मंगलवार को युवा कांग्रेसजनों ने यहां प्रदर्शन कर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर गुबार निकाला। उन्होंने केंद्र सरकार को जगाने का सांकेतिक प्रयास किया।
युवा कांग्रेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले के साथ यहां पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पेट्रोल—डीजल की मूल्य वृद्धि वापस लेने की पुरजोर मांग की। युकां नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार दामों में इजाफा करते जा रही है पेट्रोल डीजल के अलावा खाने के तेल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो चली है, मगर केंद्र की मोदी सरकार सोई हुई है। ऐसे में आम आदमी की गुजर—बसर मुश्किल हो गई है, लेकिन सरकार को कोई सरोकार नहीं है। प्रदर्शन करने वालों में युकां नेता संजीव कर्मयाल, ललित सतवाल, आशीष पंत, सुनील कठायत, विक्रम नेगी, विपुल कार्की, भाष्कर, हर्षित दुर्गापाल, कमलेश देव, दीक्षांत कोरंगा, हनी कार्की, सुनील ग्वाल, संजू कठायत, अमित नेगी, ललित नेगी आदि कई कार्यकर्ता शामिल हुए।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *