Breaking : युवक भेज रहा अश्लील मैसेज, फोटो वायरल करने की धमकी, मुकदमा दर्ज

सीएनई रिपोर्टर, हरिद्वार
Accused sending dirty messages to relatives
लक्सर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने कोतवाली पुलिस को एक युवक के खिलाफ तहरीर देकर उनकी भतीजी को अपने साथ भागने का प्रयास करने तथा परिजनों को गंदे मैसेज भेजने का अरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
महिला ने पुलिस ने शिकायत करी कि हेमराज उर्फ हेमंत बरेली का रहने वाला है, लेनिक इन दिनों हल्द्वानी रह रहा है। तहरीर में उन्होंने बताया कि उक्त युवक दो माह पूर्व उनकी भतीजी को बहला-फुसला कर भगा लिया था, लेकिन कुछ दिन बाद ही युवती मिल गई थी। जिसके बाद से लड़की युवक से कोई वास्ता नहीं रख रही है। जिस कारण यह लड़का बौखला गया है और बत्तमीजी पर उतारू है।
उन्होंने बताया कि लड़की फिलहाल अपनी बुआ के घर रह रही है, पर लड़का उसका पीछा नहीं छोड़ रहा। हेमराज उर्फ हेमंत बार—बार नंबर बदल-बदल कर उसकी भतीजी को परेशान कर रहा है। साथ ही परिजनों को भी अश्लील मैसेज भेज रहा है। वह उनकी भतीजी पर घर से जेवरात और नकदी लेकर भागने का लगातार दबाव बना रहा है। युवक ने धमकी दी है कि लड़की उसके साथ नहीं भागी तो वह उसके अश्लील फोटो इंटरनेट पर वायरल कर देगा। इधर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मिली तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई करेगी।