HomeUttarakhandBageshwarBageshwar Breaking: तीन सप्ताह से गुम युवक का नहीं चला पता, एसपी...

Bageshwar Breaking: तीन सप्ताह से गुम युवक का नहीं चला पता, एसपी दफ्तर पर युकां कार्यकर्ताओं का धरना

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना दिया। उन्होंने गरुड़ तहसील के बिनखोली गांव निवासी योगेश पुरी गोस्वामी को खोजने की मांग की। उन्होंने कहा कि गुमशुदगी दर्ज होने के बावजूद योगेश का कोई पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

गुरुवार को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एकत्र हुए। उन्होंने नारेबाजी के साथ धरना दिया। उन्होंने कहा कि बीते 29 अगस्त से योगेश का कोई पता नहीं है। उसका अपहरण की अंदेशा है और हत्या भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि उसे किसी राकेश नाम के व्यक्ति ने इंटरनेट मीडिया के ह्ट्सएप कर बुलाया था। उससे नौकरी लगाने के नाम पर 14 लाख रुपये भी लिए गए हैं। लापता युवक के साथ धोखाधड़ी हो सकती है। उन्होंने कहा कि उसके स्वजन काफी परेशान हैं।

उन्होंने कहा कि उसकी काफी खोजबीन भी कर ली है। बीते सात सितंबर को थाने में तहरीर भी दी है, लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। उन्होंने अपराध की उच्च स्तरीय जांच करने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि देवभूमि में अपराध चरम सीमा पर है। नौकरी के नाम पर ठगी हो रही है और युवा अपनी जान भी गंवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर लापता योगेश को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो युवा कांग्रेस आमरण अनशन पर बैठ जाएगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

इस दौरान बहादुर बिष्ट, धीरज कुमार, प्रकाश कोहली, महेश पंत, राजा पांडे, गौरव पाठक, लक्ष्मण आर्य, कैलाश पंवार, कैलाश पंत, रंजीत दास, मोहनी गोस्वामी, बालकृष्ण, जयदीप कुमार, रोहित, देवेंद्र मेहरा, महेंद्र नाथ, हंसा गिरी, विमला देवी, मीना देवी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub