1.51 लाख से अधिक की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, हल्द्वानी से करता था खरीद

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा उनि श्याम सिंह बोरा व एसओजी अल्मोड़ा की टीम ने गत रात्रि यहां करबला तिराहे के पास एक व्यक्ति को 1 लाख…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

उनि श्याम सिंह बोरा व एसओजी अल्मोड़ा की टीम ने गत रात्रि यहां करबला तिराहे के पास एक व्यक्ति को 1 लाख 51 हजार 300 रूपये की 15.13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय है कि एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किये हैं। जिसके अनुपालन में नशे के सौदागरों पर अल्मोड़ा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। गत दिवस उनि श्याम सिंह बोरा व एसओजी अल्मोड़ा की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि चैकिंग के दौरान करबला तिराहे के पास एक व्यक्ति प्रदीप बिष्ट पुत्र नारायण सिंह बिष्ट निवासी ऑफिसर्स कॉलोनी, अल्मोड़ा उम्र 31 वर्ष को संदिग्ध प्रतीत होने पर चैक किया गया। इस दौरान उसके पास से 15.13 ग्राम स्मैक कीमत 151,300 रुपये व एक इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ। जिस पर उसे गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

इस इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण कुमार ने बताया कि आरोपी बरामद स्मैक को हल्द्वानी से खरीदकर लाया था तथा छोटी— छोटी पुड़िया बनाकर बेचकर मुनाफा कमाता था। वह लंबे समय से स्मैके बेचकर युवाओं के शरीर में जहर घोल रहा था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उनि श्याम सिंह बोरा, कानि दीपक खनका व कानि राजेश भट्ट शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *