Bageshwar Update: सरयू को ओना—कोना छाना, लेकिन अभी तक नहीं मिला 07 वर्षीय सुमित, हादसे से क्षेत्र में हर कोई स्तब्ध

— पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाने पहुंचे तमाम लोग— पिछले दिनों नदी में बह गए थे दो मासूमसीएनई रिपोर्टर, कपकोट (बागेश्वर)सरयू नदी में बहे सात…

— पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाने पहुंचे तमाम लोग
— पिछले दिनों नदी में बह गए थे दो मासूम
सीएनई रिपोर्टर, कपकोट (बागेश्वर)
सरयू नदी में बहे सात वर्षीय सुमित का दूसरे दिन भी पता नहीं चल सका। पुलिस ने सोमवार हाईडिल गेट से लेकर हरसीला तक रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके अलावा मोहित की गमगीन माहौल में अंत्येष्टि की गई। पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने वालों का तांता लगा रहा। घटना को लेकर हर कोई स्तब्ध है।

मालूम हो कि रविवार को भयूं निवासी प्रकाश राम का दस वर्षीय पुत्र मोहित तथा सात वर्षीय सुमित खेलते-खेलते सरयू नदी में पहुंच गए। यहां नहाने के दौरान वह सरयू में बह गए। 500 मीटर दूरी पर मोहित का शव मिल गया, जबकि सुमित का कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने रात आठ बजे तक सरयू नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद अभियान रोक दिया। सोमवार की सुबह आठ बजे से पुलिस, एसडीआरएफ व दमकल विभाग के जवान नदी की खाक छानते रहे, लेकिन कहीं कोई सफलता नहीं मिल पाई। यह अभियान हाईडिल गेट से लेकर हरसिला तक चलाया गया।

इसके अलावा बागेश्वर पुलिस ने भी बिलौना तक अभियान चलाया। थानाध्यक्ष मदन लाल ने बताया कि दो दिन से लगातार अभियान चल रहा है। सरयू का जलस्तर भी गत दिनों हुई बारिश से बढ़ा हुआ है। नदी में बड़े-बड़े मजबूत पत्थर हैं। इसके अलावा कई जगह भंवर वाले तालाब हैं। पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इधर दो दिन से सुमित का कोई पता नहीं चलने से परिजन परेशान हैं। उन्हें अब अनहोनी की चिंता सताने लगी है। हालांकि उन्हें सुमित के जिंदा मिलने की उम्मीद बनी है।

ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू, विधायक बलवंत भौर्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट सहित बागेश्वर के विधायक चंदन राम दास ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। सरकार की ओर हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *