BageshwarBreaking NewsCrimeUttarakhand
Breaking: बागेश्वर में 55 हजार की स्मैक के साथ युवक दबोचा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कोतवाली पुलिस ने एक युवक को 6.04 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत 55 हजार रुपये आंकी है।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा ने बताया कि बीते शुक्रवार रात वाहन की गहन चेकिंग की जा रही थी। समण मंदिर पुल से लगभग 20 मीटर आगे मेहनरबूंगा रोड पर घटबगड़ निवासी मनीष कुमार पुत्र गोपाल राम से पूछताछ की गई। वह भागने की कोशिश करने लगा। उसके कब्जे से 6.04 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसकी अनुमानित कीमत 55 हजार रुपये है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। टीम में कोतवाली कैलाश सिंह नेगी, आरक्षी नरेंद्र गोस्वामी, गिरीश बजेली, नरेंद्र गिरी, भुवन प्रसाद शामिल थे।