गुलदार के 03 शावक दिखने की सूचना से दहशत, निकली जंगली बिल्लियां

बागेश्वर में स्थित उद्यान विभाग की नर्सरी का मामला
वन विभाग की टीम पहुंची, तब ली राहत की सांस
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिला मुख्यालय में स्थापित उद्यान विभाग की नर्सरी में गुलदार के तीन शावक दिखने की सूचना से लोग दहशत में आ गए। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पहुंची और टीम ने शावकों को जंगली बिल्ली बताया, तब जाकर दहशत में कमी आई।

जिला मुख्यालय समेत के दर्जनों गांवों सहित नगर के कठायतबाड़ा, घटबगड़ वार्ड, माजियाखेत में गुलदार की दहशत बनी हुई है। स्थानीय लोगों एवं मॉर्निंग वॉक पर जाने वालों लोगों ने कई बार गुलदार देख लिये हैं। गुरुवार की देर शाम लोगों को पिंडारी मार्ग स्थित उद्यान विभाग की नर्सरी में गुलदार के तीन शावक होने की सूचना मिली। इसके बाद क्षेत्र के कई युवा वहां पहुंच गए। उन्होंने शावकों का वीडियो बनाया और फोटो भी अपने मोबाइल में कैद किए। इसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी।
सूचना के बाद विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शावकों को नजदीक से देखा। उन्होंने बताया कि सभी शावक जंगली बिल्ली के हैं। रेंजर एसएस करायत ने बताया कि कैलखुरिया गधेरे से लेकर ठाकुरद्वारा मार्ग वाले गधेरे में इन दिनों जंगली बिल्लियां दिख रही हैं। यहां लेंटाना घास आदि होने से गुलदार के छिपने का भी खतरा बना हुआ है। इसके आसपास समेत छह स्थानों पर हाईमास्ट लाइट लगाए जाने हैं। उरेडा विभाग इसे जल्द लगाने वाला है।