नहीं रहीं लेखिका रीता खनका रौतेला, देह मेडिकल कॉलेज के सुपुर्द

📌 वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन रौतेला की पत्नी का निधन 👉 दो वर्षों से जूझ रही थीं कैंसर से ➡️ मृत्यु पूर्व शरीर किया था दान…

रीता खनका रौतेला

📌 वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन रौतेला की पत्नी का निधन

👉 दो वर्षों से जूझ रही थीं कैंसर से

➡️ मृत्यु पूर्व शरीर किया था दान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन रौतेला की पत्नी एवं लेखिका रीता खनका रौतेला का कैंसर की बिमारी के चलते निधन हो गया है। वह पिछले दो वर्षों से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी। उनकी इच्छानुरूप मृत्योपरांत उनकी देह सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी को दान कर दी गई है। उनके निधन पर उत्तराखंड लोक वाहिनी ने अल्मोड़ा में शोकसभा कर गहरा शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

रीता दो साल से कैंसर की बीमारी से लड़ रही थी। उपचार के चलते कई बार उन्होंने मौत को मात दी थी और वह उठ खड़ी हुई थी, परंतु इस बार जब कीमों थिरेपी के बाद वह उठ नहीं पाई और हमेशा के लिये सो गई। वाहिनी के प्रवक्त दयाकृष्ण कांडपाल ने बताया कि रीता ने हर बार अपने कष्ट को कमतर दिखाने की हिम्मत की। मगर कैंसर जैसी असाध्य बीमारी से हार गईं। श्री कांडपाल ने बताया कि रीता ने पहले ही मृत्यु के उपरांत अपनी देह सुशीला तिवारी मे़ड़िकल कालेज हल्द्वानी को दान करने की इच्छा जाहिर कर दी। उनकी इसी इच्छा के अनुरुप परिजनों ने उनकी देह मेड़िकल कॉलेज हल्द्वानी (Medical College Haldwani) को सौंप दी, ताकि मेडिकल के छात्र इस पर अध्ययन कर कैंसर बीमारी के उपचार के लिए तह तक जा सकें।

शोक सभा में उत्तराखण्ड़ लोक वाहिनी ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त है। शोकसभा में एडवोकेट जगत रौतेला, दयाकृष्ण काण्डपाल, पूरन चन्द्र तिवारी, अजय मित्र सिंह बिष्ट, अजय.रौतेला, रेवा बिष्ट, मुहम्मद हारिस व कुणाल तिवारी आदि शामिल रहे।

दो सगे भाइ बने स्मैक तस्कर, गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *