बागेश्वर ब्रेकिंगः रात ट्रांसफार्मर में जोरदार धमाका, सकते में आए ग्रामीण

एक दर्जन से अधिक घरों के विद्युत चालित उपकरण फुंकेगुस्साएं ग्रामीणों ने ध्वस्त व्यवस्था पर जताया आक्रोश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिले की काफलीगैर तहसील अंतर्गत…

रात ट्रांसफार्मर में जोरदार धमाका, सकते में आए ग्रामीण

एक दर्जन से अधिक घरों के विद्युत चालित उपकरण फुंके
गुस्साएं ग्रामीणों ने ध्वस्त व्यवस्था पर जताया आक्रोश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिले की काफलीगैर तहसील अंतर्गत करासघट गांव में ट्रांसफार्मर में जोरदार धमका हुआ, जिससे लोग सकते में आ गए। देखते ही देखते करीब 15 घरों के विद्युत चालित उपकरण फुंक गए। इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि ऊर्जा निगम की अव्यवस्था से उन्हें क्षति झेलनी पड़ी है और निगम लगातार क्षेत्र की उपेक्षा कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें फुंके उपकरणों का मुआवजा नहीं मिला, तो वे सोमवार को डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे।

घटना गत शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे की है। अचानक करासघट गांव में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में जोरदार धमका हुआ। इस दौरान घरों में लगे टीबी, फ्रिज, बल्ब, चार्ज पर लगे मोबाइल, पंखे और वायरिंग जलकर नष्ट हो गए। पूर्व प्रधान भुवन जोशी ने बताया कि धमका तेज था, जिसके बाद ट्रांसफार्मर में आग लग गई। वर्षा के कारण आग फैलने से बच गई, अन्यथा गांव को खतरे का अंदेशा पैदा हो गया था क्योंकि गांव चीड़ के जंगल के बीच स्थित है। उन्होंने कहा कि आए दिन ट्रांसफार्मर में इस तरह के धमाके आम बात हो गए हैं, लेकिन निगम ध्यान नहीं देता। पहले भी ग्रामीणों के उपकरण फुंके थे। जिसकी शिकायत ऊर्जा निगम से की गई। लाइनमैन को बार-बार सूचित किया गया, लेकिन कुछ खास नहीं हुआ।

आरोप लगाया है कि निगम की अनदेखी के कारण ग्रामीणों को लगातार नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि लाइन में गड़बड़ी है। जिसे दुरुस्त करना जरूरी है। ग्रामीण कैलाश चंद्र, त्रिलोक चंद्र, कुंदन सिंह समेत 15 लोगों के उपकरण फूंके हुए हैं। उन्होंने मुआवजा देने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *