कालाढूंगी ब्रेकिंग : वाह कपकोटी जी! सीमा में सुरक्षा, गांव आए तो गांव की रक्षा

कालाढूंगी। मन में अगर कुछ करने की इंसान ठान ले तो ऐसा कोई काम नहीं जो वह नहीं कर सकता। इसी बात को सिद्ध किया…

कालाढूंगी। मन में अगर कुछ करने की इंसान ठान ले तो ऐसा कोई काम नहीं जो वह नहीं कर सकता। इसी बात को सिद्ध किया है, कोटाबाग के डोला गांव के आर्मी जवान किशन सिंह कपकोटी ने। डोला गांव मेन रोड से ढाई किलोमीटर दूरी पर था, लेकिन वहां से उनके गांव तक रोड का लिंक नहीं हो पाया था। छः साल पहले बजट के अभाव में उनके गांव तक रोड नहीं पहुंच पाई थी। और कई वर्षों से ग्रामीण कच्चे रास्तों से आवाजाही करने को मजबूर थे । पिछले 22 दिन पहले अपने घर छुट्टी पर आए हुए डोला गांव के निवासी आर्मी जवान किशन कपकोटी अपने गांव पहुंचे, तो अपने गांव की रोड की स्थिति को देखकर उन्होंने वहां के युवाओं को जागरूक किया और उनसे खुद ही श्रमदान कर रोड बनाने की बात कही। गांव के सभी लोगों ने उनकी बात को मान खुद ही रोड बनाने के लिए तैयार हुए। सभी परिवार वालों ने अपनी – अपनी आर्थिक स्थिति के हिसाब से सहयोग राशि दी। जिसमें पूरे गांव के द्वारा 10,0000 एकत्रित कर उन्होंने रोड का काम शुरू किया और गांव के 20 युवाओं ने खुद श्रमदान कर रोड को गांव तक पहुंचा दिया। श्रमदान करने वालों में गांव के युवाओं में भुवन कोपकोटी , योगेश कपकोटी, योगेश मेहरा, दिगंबर मेहरा, हरीश बिष्ट , यतेंद्र मेहरा, आदि लोगों ने सहयोग किया।

रोड तो हमने मिलजुल कर बना दी, लेकिन गाँव मे सिचाईं के पानी की बहुत समस्या है, हमने सरकार से सिंचाई के पानी की ब्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं।
किशन सिंह कपकोटी
ग्रामीण ग्राम डोला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *