रामनगर न्यूज: शाइनिंग स्टार स्कूल की छात्रा अरोमा रावत ने जीती नशे के खिलाफ पेंटिंग प्रतियोगिता,पुलिस ने किया पुरस्कृत

रामनगर। अंतरराष्ट्रीय ड्रग जागरूकता सप्ताह के अवसर पर कोतवाली रामनगर पुलिस द्वारा पंकज गैरोला क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में जयपाल सिंह चौहान वरिष्ठ उप निरीक्षक…

रामनगर। अंतरराष्ट्रीय ड्रग जागरूकता सप्ताह के अवसर पर कोतवाली रामनगर पुलिस द्वारा पंकज गैरोला क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में जयपाल सिंह चौहान वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली व उप निरीक्षक मनोज नयाल नोडल अधिकारी एंटी ड्रग्स कोतवाली रामनगर के द्वारा नशे के दुष्प्रभाव को लेकर सप्ताह के नगर पालिका की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों तथा कोतवाली के डायल 112 के पीए सिस्टम से प्रचार प्रसार व पंपलेट वितरित किए गये।
इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता के अवसर पर जूनियर कक्षा 5 से कक्षा 6 तक व सीनियर वर्ग के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक कि नशे के संबंध में ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग के कुल 159 व सीनियर वर्ग के 104 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग कर पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया पेंटिंगों की जांच हेतु एक निर्णायक मंडल का गठन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा साइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल पीरुमदारा की छात्रा अरोमा रावत, द्वितीय स्थान गुरु नानक पब्लिक स्कूल की छात्रा गौरा कश्यप तथा तृतीय स्थान गुरु नानक पब्लिक स्कूल के छात्र अरहान मंन्सूरी रहे। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में एमपी इंटर कॉलेज की छात्रा कामिनी गोस्वामी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया लिटिल स्कॉलर स्कूल की छात्रा हर्षिता मठपाल द्वितीय स्थान व गुरु नानक पब्लिक स्कूल रामनगर की छात्रा प्रेरणा हाल्सी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को 2100/-, 1100/- व ₹500/- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया जा रहा है। निर्णायक मंडल में कैलाश चंद्र अध्यापक एमपी इंटर कॉलेज रामनगर, सुरेश लाल चित्रकार /कार्टूनिस्ट रामनगर नैनीताल, जयपाल सिंह चौहान वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली रामनगर रहे। पुरस्कार वितरण के उपरांत अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सप्ताह का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *