अल्मोड़ा: बीपीएल ​परिवारों की महिलाओं को मिलेंगे मुफ्त सेनेटरी पैड

— सोच संस्था ने अल्मोड़ा में स्थापित किया पैड बैंक— कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने किया शुभारंभ सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: बीपीएल परिवारों की महिलाओं…

— सोच संस्था ने अल्मोड़ा में स्थापित किया पैड बैंक
— कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने किया शुभारंभ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: बीपीएल परिवारों की महिलाओं को नि:शुल्क सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सोच संस्था ने पैड बैंक स्थापित कर दिया है। जिसका आज बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. जगत सिंह ​बिष्ट ने किया। अतिथियों ने सोच संस्था के इस कार्य को सराहनीय बताते हुए कहा कि यह समाज सेवा का कार्य है।

पैड बैंक का शुभारंभ करते हुए कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट और अतिथि प्रो. इला साह ने सोच संस्था के कार्यों की प्रशंसा की और पैड बैंक की मुहिम को सराहा। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि संस्था के कार्यक्रमों में आर्थिक व संसाधनों के रूप में सहयोग करें। प्रो. इला शाह ने कहा की पैड बैंक के निरंतर संचालन के लिए सहयोग करने की जिम्मेदारी सभी की है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं इस समाज सेवा के कार्य में संस्था का हर संभव सहयोग करेंगी। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा की भविष्य में नगरपालिका भी सोच संस्था के साथ मिलकर समाजिक कार्यों को लेकर कार्य करेगी। उन्होंने कहा की हम सभी को समाज कार्य में अपना योगदान देना चाहिए। प्रो. भीमा मनराल ने कहा की पिछले 3 वर्षों से आशीष और राहुल ने मासिक धर्म पर किए जा रहे कार्यक्रमों से समाज में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है।

इस मौके पर आशीष पंत, राहुल जोशी और मयंक पंत ने बताया कि पैड बैंक बनाने का उद्देश बीपीएल परिवारों की महिलाओं को नि:शुल्क सेनेटरी पैड्स उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में सोच संस्था के वॉलिंटियर हिमांशी, विद्या, प्रियंका, ऋतिक, दीपाली, मनदीप, सोनी, नीलम, कल्पना, सुचेता, शाहरुख, अभिषेक, मनोज आदि मौजूद रहे। इस मौके पर पीसी तिवारी, प्रो. शेखर चंद्र जोशी, ग्राम प्रधान धीरेंद्र सिंह गैलाकोटी, योगेश मैनाली, वैभव पांडे, कमल कोरंगा, अखिलेश टम्टा, संदीप नयाल, विनय किरौला, कैलाश गुरुरानी, अजीत कार्की, गोकुल सिंह खनी, संदीप तरागी, नितिन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *