उत्तराखंड की भावना पंवार को दीजिए बधाई – 1 लाख कैडेट्स में से हुआ चयन

यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए 1 लाख कैडेट्स में से 1 ही कैडेट को चयनित किया जाता है। और यह अवसर उत्तराखंड की भावना पंवार…

उत्तराखंड की भावना पंवार को दीजिए बधाई - 1 लाख कैडेट्स में से हुआ चयन

यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए 1 लाख कैडेट्स में से 1 ही कैडेट को चयनित किया जाता है। और यह अवसर उत्तराखंड की भावना पंवार को मिला है। चलिए विस्तार से पढ़ते है भावना पंवार के बारे में।

हरिद्वार| उत्तराखंड वासियों के लिए गौरव का पल है, भावना पंवार को बधाई देना तो बनता है। दरअसल 84 यूके बटालियन एनसीसी रुड़की के अंतर्गत बीएसएम (पीजी) कॉलेज, रुड़की की सीनियर अंडर ऑफिसर भावना पंवार को यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत देश के अन्य 16 एनसीसी कैडेट्स के साथ भारत के पड़ोसी व मित्र देश नेपाल जाने का अवसर प्राप्त हुआ।

1 लाख कैडेट्स में से 1 कैडेट का होता है चयन

बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया गया कि देशभर में कुल 17 लाख एनसीसी कैडेट्स है जिनमें से प्रत्येक 1 लाख कैडेट्स में से 1 कैडेट को यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में जाने के लिए चयनित किया जाता है। यह संपूर्ण उत्तराखंड वासियों के लिए गौरवशाली क्षण है क्योंकि यह अवसर उत्तराखंड की भावना पंवार को मिला है।

नेपाल के रक्षा दिवस एवं महाशिवरात्रि के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

भावना पंवार कैडेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में प्रतिभाग करने हेतु 6 फरवरी 2023 को महानिदेशक एनसीसी मुख्यालय, नई दिल्ली पहुंची थी। वहां से 15 फरवरी को अन्य कैडेट्स के साथ भारतीय सेना के विमान से रक्षा विंग दूतावास, काठमांडू पहुंची। जहां काठमांडू नेपाल में वहां के रक्षा दिवस एवं महाशिवरात्रि के कार्यक्रम में अन्य कैडेट्स के साथ भावना ने प्रतिभाग किया। भावना बुधवार को भारतीय सेना के विमान से वापस भारत आ रही है।

भावना के पिता प्रवक्ता व माता गृहणी

वाहिनी के मीडिया प्रभारी कैप्टन अजय कौशिक ने बताया कि कैडेट भावना के पिता आजाद सिंह, कृषक इंटर कॉलेज, रायसी में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं व माता रंजना देवी गृहणी है। भावना अपने तीनो भाई-बहन में सबसे छोटी है। भावना की बड़ी बहन करिश्मा पंवार राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली में कार्यरत है व बड़ा भाई निखिल पंवार मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।

भावना की उपलब्धि पर बीएसएम में हर्ष का माहौल

भावना की इस उपलब्धि पर संपूर्ण बीएसएम शिक्षण संस्थान में हर्ष का माहौल है। बीएसएम (पीजी) कॉलेज, रुड़की के प्राचार्य कप्तान डॉ. गौतम वीर ने इस उपलब्धि पर भावना एवं उसके माता-पिता को शुभकामनाएं दी हैं व भविष्य में भारतीय सेना में कैरियर बनाने हेतु प्रेरित किया।

कैडेट भावना को नई दिल्ली लाने व ले जाने की जिम्मेदारी का निर्वाहन केएलडीएवी इंटर कॉलेज, रुड़की की कनिष्ठ स्कंध एनसीसी अधिकारी थर्ड ऑफिसर शालिनी द्वारा किया गया है।

इस अवसर पर बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल भरत छेत्री, सूबेदार मेजर केदार सिंह रावत, ट्रेनिंग जेसीओ संजय कुमार सामल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अजय कुमार त्यागी, प्रधान सहायक गोपाल शर्मा, सूबेदार पंकज पाल, सूबेदार यतेंद्र सिंह, सूबेदार लखपत सिंह, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, कैप्टन विशाल शर्मा, कैप्टन सुशील कुमार आर्य आदि मौजूद रहे।

इस कार्य में कैडेट के नेपाल आने जाने, रक्षा मंत्रालय के माध्यम से वीजा प्राप्त करना, डॉक्यूमेंटेशन इत्यादि में कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग रवि कपूर, डाटा एंट्री ऑपरेटर संदीप, प्रदीप, वरिष्ठ सहायक शैलेंद्र डबराल आदि का विशेष सहयोग रहा।

मां पूर्णागिरि यानि टनकपुर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे का अपडेट पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *