अल्मोड़ा : मीडिया से सुरेश तिवारी, पुलिस विभाग से दुर्गा पुरी को कोरोना वारियर्स आफ द डे

अल्मोड़ा। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा कोरोना महामारी के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कार्मिक व आम नागरिकों को नियमित रूप से सम्मानित किया…

अल्मोड़ा। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा कोरोना महामारी के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कार्मिक व आम नागरिकों को नियमित रूप से सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मीडिया से सुरेश तिवारी तथा पुलिस विभाग से कानि दुर्गा पुरी को सम्मानि किया गया।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कानि 15 टीपी दुर्गा पुरी यातायात पुलिस द्वारा लाॅकडाउन समयावधि में महत्वपूर्ण स्थानों होटल मैनेजमेन्ट, लोधिया बैरियरों में ड्यूटी में तैनात रहकर बाहरी राज्यों एवं जनपदों से आने वाले प्रवासियों की डिटेल एवं थर्मल स्कैनिंग करते हुए उन्हें उनके गन्तव्य को रवाना किये जाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वहीं सुरेश तिवारी पुत्र स्व. बिशन दत्त तिवारी निवासी मालरोड अल्मोड़ा, सम्पादक दैनिक प्रधान टाइम्स द्वारा लाॅकडाउन के शुरूवाती दौर में कोरोना संक्रमण से बचने हेतु कोरोना योद्धा ड्यूटीरत पुलिस टीम को ब्राहमी, लेमनग्राम, नीबू, शहद अन्य जड़ी बूटियों से युक्त हर्बल टी, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे का सेवन करवाया गया। इसके अतिरिक्त अपने दैनिक प्रधान टाइम्स समाचार पत्र के माध्यम से अल्मोड़ा पुलिस के मानवीय कार्यों एवं अल्मोड़ा पुलिस द्वारा चलाई गयी विभिन्न पहलों को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई गयी, जिससे जरूरतमन्द लोग लाभान्वित हो सके। दोनों कोरोना योद्धाओं को आज कोरोना वारियर आफ द डे से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *