बोले कुमार विश्वास, “अंकिता के परिजनों को 25 लाख टैक्स-पेयर के पैसे से क्यूँ”

CNE DESK Kumar Vishwas Tweet On Ankita Bhandari Murder Case| उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की हत्या के बाद उसके परिजनों को सरकारी खजाने से 25…

बोले कुमार विश्वास, "अंकिता के परिजनों को 25 लाख टैक्स-पेयर के पैसे से क्यूँ"

CNE DESK

Kumar Vishwas Tweet On Ankita Bhandari Murder Case| उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की हत्या के बाद उसके परिजनों को सरकारी खजाने से 25 लाख दिए जाने पर सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने अपने ही अंदाज में सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि जनता के टैक्स से नहीं, बल्कि उस नराधम (पुलकित आर्या) के रिसोर्ट और सम्पत्तियों की नीलामी करके इस बिटिया के परिजनों को सारा धन दिया जाए।

✒️ सुप्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास ने सीएम धामी के फैसले पर किया ट्वीट

कुमार विश्वास ने आज बुधवार को जारी अपने ट्वीट में कहा है कि, ”पर क्यूँ ? सत्ता के अहंकार में डूबे उस नीच दुर्योधन के कुकर्मों का मुआवज़ा टैक्स-पेयर के पैसे से क्यूँ दिया जाएगा ? उस नराधम के रिसोर्ट और सम्पत्तियों की नीलामी करके इस बिटिया के परिजनों को सारा धन दिया जाए।अनाचार करें पॉलिटिकल परिवार के संरक्षण में पले बेलगाम लड़के और भरे जनता ?”

✒️ नराधम की सम्पत्तियों को करें निलाम

ज्ञात रहे कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद पूरे प्रदेश में चल रहे आंदोलन व देश भर दिखाई दे रही गुस्से की लहर के बीच सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने मृतका अंकिता के परिजनों को 25 लाख रुपए मुआवजा देने का बयान जारी किया है, जिसके बाद सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने अपने ट्वीटर अकाउंट से सीएम पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है। कुमार विश्वास जो जो सवाल उठाए हैं, उस पर लगातार लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। अधिकांश लोग कुमार विश्वास के बयान का समर्थन करते दिख रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि पौड़ी जिले के गंगा भोगपुर स्थित वनन्तरा रिसार्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के परिवार के लिए 25 लाख रुपये के आर्थिक मुआवजे की घोषणा की है। धामी ने कहा कि दिवंगत अंकिता भण्डारी के परिजनों को 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। अधिकारियों को इसके लिये निर्देश दिये गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अंकिता के परिवार के साथ है और उनकी हर प्रकार से सहायता करेगी। मामले की एसआईटी जांच की जा रही है। पूर्ण निष्पक्ष तरीके से जल्द से जल्द जांच पूरी की जाएगी। मामले से संबंधित हर तथ्य को जुटाते हुए पुख्ता तरीके से रिपोर्ट तैयार कर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा। अपराधियों को ऐसी सजा दिलाई जाएगी जो आगे के लिए भी नजीर बने। पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया है। अंकिता केस : वकीलों ने किया आरोपी पुलकित आर्य और अन्य का केस लड़ने से मना Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *