हल्द्वानी। नैनीताल जनपद के हल्द्वानी शहर के इंद्रानगर क्षेत्र व उजाला नगर को चिकित्सीय परीक्षण के बाद कंटेनमेंट जोन से हटा दिया गया है। 14 जुलाई से कंटेनमेंट क्षेत्रों की वर्तमान के संबंध में कंटेनमेंट घोषित होने के बाद से स्वास्थ परीक्षण में सन्धिद पाए गए क्षेत्र के निवासी व समस्त गर्ववती महिलाओं के सेंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। इससे पूर्व इंद्रानगर क्षेत्र में 3633 व्यक्तियों व उजाला नगर क्षेत्र में कुल 2771 व्यक्तियों का स्वास्थ परीक्षण किया गया था, यह कोई भी व्यक्ति बुखार अथवा सांस की बीमारी से पीड़ित नहीं पाया गया।
साथ ही कंटेनमेंट जोन के सभी घरों का चिकित्सीय परीक्षण सर्विलांस कर लिया गया है एस के साथ ही प्रत्येक सार्वजनिक स्थान में सैनेटाइज सफाई कर ली गयी है वर्तमान परिस्थितियों को देखतें हुए कंटेनमेंट जोन से हटा दिया गया है। एसएस जंगपांगी ने आदेश जारी कर यह जानकारी दी है।
यह क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से बहार
1.छोटी रोड इंद्रानगर पर एलोपैथिक अस्पताल को जाने वाली रोड से मालिक का बगीचा जाने वाली रोड के बीच दोनो तरफ का भाग तथा इस बीच की दोनो तरफ की गलियों में उक्त रोड से लगे पाँच भवन।
2.उजाला नगर क्षेत्र मे शनि बाजार को जानी वाली रोड के मुहाने पर डेरी सुलेमान, पश्चिम में बरेली रोड को जाने वाली सड़क के तिराहे पर रवि गुप्ता की दुकान, दक्षिण में असलम के घर तक जाने वाली बन्द गली तक तथा उत्तर में स्तिथ समस्त गलियों के पांच मकान।