निरीक्षण को रानीखेत व चौखुटिया पहुंचे आयुक्त दीपक रावत

रिकार्ड चेक किए, व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा और दिए निर्देश सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः आयुक्त कुमाऊं मण्डल दीपक रावत आज जिले की रानीखेत व चौखुटिया…

निरीक्षण को रानीखेत व चौखुटिया पहुंचे आयुक्त दीपक रावत

रिकार्ड चेक किए, व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा और दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः आयुक्त कुमाऊं मण्डल दीपक रावत आज जिले की रानीखेत व चौखुटिया के तहसील कार्यालयों में पहुंचे और उन्होंने गहनता से निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को परखा। साथ ही समयबद्धता एवं पारदर्शिता से कार्यों को अंजाम देने के निर्देश दिए।

सर्वप्रथम आयुक्त ने रानीखेत तहसील पहुंचकर तहसील के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया तथा सभी कार्यों को समयबद्ध एवं पारदर्शिता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील के रिकॉर्ड रूम, पुराने वाद, भूमि से संबंधित प्रकरण, खाता खतौनी आदि के रिकॉर्ड देखे तथा सभी कार्यों के व्यवस्थित देख उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जयकिशन को सभी पुराने प्रकरणों का जल्द निस्तारण करने के भी निर्देश दिए और तहसीलदार से कहा कि बैनामा होने के 35 दिन के अन्दर दाखिल-खारिज की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाय, ताकि भूमि धोखाधड़ी को रोकी जा सके। साथ ही विवादित मामलों का निस्तारण भी शीघ्र किया जाय।

इसके पश्चात उन्होंने तहसील चौखुटिया पहुंचकर उक्त प्रकार से ही तहसील प्रशासन के कार्यों का निरीक्षण किया तथा संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यहां पर जनप्रतिनिधियों ने आयुक्त से मिलकर उनके सम्मुख क्षेत्र की समस्याएं रखीं। जिस पर आयुक्त ने जल्द सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी द्वाराहाट जयवर्धन शर्मा, तहसीलदार विवेक राजौरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *