HomeUttarakhandBageshwarWild boar attack : ग्रामीण पर जंगली सुअर ने किया जानलेवा हमला

Wild boar attack : ग्रामीण पर जंगली सुअर ने किया जानलेवा हमला

पूरी गर्दन का फाड़ दिया मांस

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। Wild boar attack : धरमघर रेंज के हिरमोली गांव में जंगली सुअर ने एक ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर दिया। उस वक्त वह खेत में काम कर रहे थे।

Wild boar attack
Wild boar attack

सुअर ने उनके गर्दन पर गहर जख्म कर दिया। उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और सुअर को वहां भगा दिया। बाद में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लहूलुहान हालत में सड़क तक पहुंचाया। यहां से 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भर्ती किया। जहां घायल का इलाज चल रहा है। सूचना के बाद वन कर्मी भी अस्पताल पहुंचे। घायल का हाल जाना।

सुबह 8 बजे हुआ हमला

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार हिरमौली निवासी 53 वर्षीय जगदीश पांडे पुत्र देवेंद्र पांडेय पर सोमवार की सुबह आठ बजे जंगली सुअर ने हमला किया। उस वक्त वह 100 मीटर दूर खेत पर काम कर रहे थे। सुअर ने उनके गर्दन में गहरा जख्म कर दिया। घायलावस्था में ग्रामीणों ने उन्हें सड़क तक पहुंचाया। यहां से 108 के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया।

गर्दन का पूरा मांस निकाल लिया

उपचार कर रहे डॉ. शुक्ला ने बताया की उनके गर्दन में पूरा मांस निकला है। उनका उपचार किया जा रहा है। ग्रामीण सुरेश सिंह ने बताया कि उनके गांव में लगातार जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चे अपनी स्कूलों तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर पैदल जाना पड़ता है। जिससे उनको खतरा बना है। उन्होंने वन विभाग से इन जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग की है।

घायल को मिलेगा मुआवजा : रेंजर

इधर रेंजर प्रदीप कांडपाल ने बताया कि फॉरेस्टर को अस्पताल भेज दिया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर घायल को मुआवजा दिया जाएगा। इधर 108 के जिला प्रभारी संतोष बिष्ट ने बताया कि मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया।

Wild boar attacks on humans


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments