BageshwarBreaking NewsUttarakhand
BAGESHWER BREAKING: गांव में पहली बार गैस वाहन पहुंचा, तो ग्रामीण खुशी से झूम उठे, विधायक दास के प्रयासों से पूरी वर्षों पुरानी मुराद, अब तक 20 किमी दूर जाते थे गैस भराने
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विकासखण्ड बागेश्वर अंतर्गत ग्राम पंचायत लेटी में आज पहली बार रसोई गैस का वाहन पहुंचा, तो ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। यहां तक कि कई ग्रामीण गैस वाहन को देखने पहुंच गए। गैस वाहन पहुंचते ही लोग उस पर लपक पड़े।
ग्राम प्रधान लेटी गोविंद डियारकोटी ने बताया कि ग्राम पंचायत लेटी में गैस वाहन की मांग ग्रामीणों द्वारा वर्षो से की जा रही थी, लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन ही मिलते रहे और अब जाकर विधायक चन्दन राम दास के प्रयासों से आज गांव में गैस वाहन पहुंचा। ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मुराद पूरी हुई। इससे पहले ग्रामीणों को गैस भरवाने के लिए 20 किमी दूर बागेश्वर आना पड़ता था। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत गैस आपूर्ति सुचारू करने पर विधायक चन्दन दास सहित इंडेन गैस के प्रबंधक का भी आभार जताया।
अन्य खबरें