शाबास अखिलेश : ताइक्वांडो के राष्ट्रीय मुकाबले में झटका स्वर्ण (Gold) पदक

📌 06 राज्यों के खिलाड़ियों को किया पराजित अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र के एक होनहार ताइक्वांडो (Taekwondo) खिलाड़ी अखिलेश ने पूरे देश में उत्तराखंड व अल्मोड़ा…

शाबास अखिलेश : ताइक्वांडो के राष्ट्रीय मुकाबले में झटका स्वर्ण (Gold) पदक

📌 06 राज्यों के खिलाड़ियों को किया पराजित

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र के एक होनहार ताइक्वांडो (Taekwondo) खिलाड़ी अखिलेश ने पूरे देश में उत्तराखंड व अल्मोड़ा का नाम रोशन कर दिया है। राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उन्होंने स्वर्ण पदक झटका है। उनकी इस उपल​ब्धि पर समस्त खेल प्रेमी गदगद हैं। तमाम लोग उन्हें व उनके कोच को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के शिमोगा में 07 से 09 जुलाई तक आयोजित 40 वीं राष्ट्रीय जूनियर व 13 वीं नेशनल पूमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता (National Poomsae Taekwondo Championship) हुई। जिसमें अल्मोड़ा के अखिलेश (Akhilesh) ने दमदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

हेमवंती नंदन बहुगुणा स्टेडियम के ताइक्वांडो प्रशिक्षक विक्रम भंडारी ने खेल को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि अखिलेश (Akhilesh) ने कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता के हैवी वेट कैटगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है।

कोच भंडारी ने बताया कि अखिलेश ने अपने भार वर्ग में गुजरात, तमिलनाडु, असम, राजस्थान, उड़ीसा, दिल्ली के खिलाड़ियों को पराजित करते हुए गोल्ड मेडल कब्जाया। अखिलेश की अंतिम बाउट दिल्ली के खिलाड़ी के साथ हुई। जिसमें अखिलेश ने 7-0, 6-7 व 9-0 से मुकाबला अपने नाम किया।

विक्रम भंडारी ने बताया कि अखिलेश काफी छोटी उम्र से ही ताइक्वांडो का प्रशिक्षण लेते आ रहे हैं। वे कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर पदक अपने नाम कर चुके हैं। वर्तमान में हेमवंती नंदन बहुगुणा स्थानीय स्टेडियम में साई के मिनी खेलो इंडिया सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

इधर अखिलेश की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों व खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर है। अल्मोड़ा स्टेडियम के क्रीड़ा अधिकारी अरूण बंग्याल, ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष हिमांशु उपाध्याय, सचिव नरेश तलरेजा ने भी हर्ष जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। हम सीएनई परिवार की ओर से इस होनहार खिलाड़ी को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

बागेश्वरः बेवसाइट के जरिये फीस लेने पर छात्रों ने जताई आपत्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *