उत्तराखंड की कृतिका और गौतम का Amazon में चयन, सालान पैकेज 44.14 लाख

Uttarakhand’s Kritika and Gautam selected in Amazon हल्द्वानी। एक बार फिर उत्तराखंड के युवाओं ने राज्य का नाम रोशन किया है, ग्राफिक एरा (Graphic Era)…

Uttarakhand’s Kritika and Gautam selected in Amazon

हल्द्वानी। एक बार फिर उत्तराखंड के युवाओं ने राज्य का नाम रोशन किया है, ग्राफिक एरा (Graphic Era) के बीटेक के दो छात्र-छात्राओं कृतिका पांडेय और गौतम जोशी को अमेजन ने 44.14 लाख रुपये के पैकेज में प्लेसमेंट के लिए चुना है। इनके अलावा कई छात्र-छात्राओं को 26.87 लाख रुपये तक के पैकेज आफर किए गए हैं। बेहतरीन पैकेज पाने वालों में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून और भीमताल कैंपस के छात्र-छात्राएं शामिल हैं।

एमबीए के शिवम भंडारी को 17.50 लाख रुपये का पैकेज मिला है। ये सभी प्लेसमेंट डिग्री हाथ में आने से पहले हुए हैं। इन छात्र-छात्राओं को देश के भीतर ही इन पैकेज पर तैनाती दी जाएगी।

स्टोरी – व्हाइट सूट-झुकी नजरें, सिंपल लुक में भी Shehnaaz Gill ने ढाया कहर

रामनगर और पिथौरागढ़ के निवासी

विश्व प्रसिद्ध कंपनी अमेजन में 44.14 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट के लिए चुने जाने वालों में रामनगर (नैनीताल) की कृतिका पांडेय बीटेक कंप्यूटर साइंस की ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की 2022 बैच की छात्रा हैं। दूसरे चयनित छात्र गौतम जोशी ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के भीमताल परिसर के बीटेक कंप्यूटर साइंस के अंतिम वर्ष के छात्र हैं। गौतम पिथौरागढ़ के जाजर देवल गांव के निवासी हैं।

इसके साथ ही अमेजन ने 25 छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप के लिए बुला लिया है। इनमें ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी, देहरादून और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून व भीमताल परिसर के छात्र छात्राएं शामिल हैं।

छात्र-छात्राएं को मिलेगा 44.14 लाख रुपये का पैकेज

इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरी करने पर ये छात्र-छात्राएं 44.14 लाख रुपये के पैकेज के लिए एलिजेबिल हो जाएंगे। ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष प्रो.कमल घनशाला ने शानदार प्लेसमेंट पर छात्र-छात्राओं को बधाई दी। कहा कि अपने देश में रहकर 44 लाख से ज्यादा का प्लेसमेंट डिग्री से पहले मिल जाना बड़ी उपलब्धि है। News WhatsApp Group Join Click Now

उत्तराखंड : अवंतिका को Amazon में मिला 1.25 करोड़ का पैकेज | DIT University

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *