Video : भारी बारिश के बीच उफान पर शिप्रा, दहशत में ग्रामीण

⏩ जारी हुआ अलर्ट, नदी किनारे कोई न जाये सीएइर्न रिपोर्टर गरमपानी/खैरना नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद में लगातार हो रही बारिश के चलते शिप्रा नदी…

⏩ जारी हुआ अलर्ट, नदी किनारे कोई न जाये

सीएइर्न रिपोर्टर गरमपानी/खैरना

नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद में लगातार हो रही बारिश के चलते शिप्रा नदी का जल स्तर बढ़ गया है और बाढ़ के हालात पैदा हो गये। नदी के तेज बहाव को देखते हुए प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है और आस-पास रहने वाले लोगों को लगातार सावधान किया जा रहा है।

आज रविवार को भी कभी हल्की तो कभी मध्यम और तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने संभावित खतरों को भांपते हुए रेड अलर्ट पूर्व से ही घोषित किया है। नैनीताल में बीते 24 घंटो में 103 एमएम, कोश्याकुटोली में 122 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं, खैरना के समीप बहने वाली शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ चुका है और बाढ़ के से हालात पैदा हो गये हैं। यहां नदी किनारे रहने वाले खैरना व गरमपानी आदि गांवों के लोगों में भय का माहौल है।

इधर ग्रामीणों का कहना है कि बारिश को देख बीते साल अक्टूबर माह में आई आपदा के जख्म फिर से ताजा होने लगे हैं। नदी किनारे रहने वाले लोगों ने पूरी रात डर के साए में ही काटी है। छड़ा खैरना ग्राम प्रधान प्रेमनाथ गोस्वामी ने कहा कि शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे स्थित आवासीय भवनों को बड़ा खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने प्रशासन से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। वहीं जिला प्रशासन ने शिप्रा नदी का जल बढ़ते देख लोगों को नदी के पास नहीं जाने की हिदायत दी है। खैरना चौकी प्रभारी एसआई दिलीप कुमार ने भी लोगों से सतर्क रहने को कहा है। साथ ही कहा है कि आपातकालीन स्थिति में डायल 112 व पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 9411112979 पर सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *