बागेश्वर : आयोजित शिविर में स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओं के ऋण स्वीकृत

बागेश्वर। शहरी गरीबों के लिए गुरुवार को शिविर आयोजित किया गया। जिसमें स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृत किया गया। ऋण लेने…

बागेश्वर : अवैध खड़िया खनन पर ग्रामीणों में आक्रोश, डीएम को दिया ज्ञापन

बागेश्वर। शहरी गरीबों के लिए गुरुवार को शिविर आयोजित किया गया। जिसमें स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृत किया गया। ऋण लेने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक रही। अलबत्ता स्वरोजगार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने लगा है।

नगर पालिका सभागार में आयोजित शिविर में प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 15 आवेदनों पर 58 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ। यह आवेदन उद्योग विभाग के थे। सीएम स्वरोजगार योजना के तहत 15 आवेदन थे। जिसमें 22.50 लाख रुपये स्वीकृत किए गए। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नौ आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 9.50 लाख रुपये स्वीकृत हुए।

लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ जेपी नारायण ने दिया इस्तीफा

जबकि पीएम स्वनिधि योजना में छह लोगों को एक लाख रुपये स्वीकृत किए गए। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजदेव जायसी ने कहा कि शहरी गरीबों के हाथों को रोजगार देने के लिए यह शिविर आयोजित किया गया। उन्होंने सभी से स्वरोजगार कर अपनी आजीविका बढ़ाने को कहा। उन्होंने बताया कि स्वरोजगार के लिए महिलाओं को आगे आना अच्छा है। जिससे शहर के लोग भी आत्मनिर्भर बनेंगे।

इस दौरान महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, पीडी उरेडा राकी कुमार, वीडियो आलोक भंडारी समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

उत्तराखंड में आज कोरोना के 17 नए मामले, जानें जिलेवार ताजा आंकड़े

बड़ी खबर : भारत तक पहुंचा ओमिक्रॉन वैरिएंट, कर्नाटक में मिले 2 लोग पॉजिटिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *