HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: ढाई साल बाद गिरफ्त में आया वारंटी

अल्मोड़ा: ढाई साल बाद गिरफ्त में आया वारंटी

👉 नशे में खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर कार चालक गिरफ्तार

​सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: पुलिस ने ढाई साल से फरार एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने दविश देकर उसे गुड़गांव, हरियाणा स्थित उसके घर से दबोचा। इधर शराब के नशे में खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर एक अल्टो चालक को गिरफ्तार कर लिया।

सल्ट थाना पुलिस ने धारा 60 आबकारी अधिनियम से संबंधित वारंटी अमित कुमार शंखधर, निवासी सोना रोड, रॉयल इनक्लेव, थाना भोंडसी, गुड़गांव, हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है। जो न्यायालय के समक्ष हाजिर होने के बजाय फरार हो गया था और नवंबर, 2020 से फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस तलाश में थी और पता लगाने के बाद दबिश देकर वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार कर ले आई। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक मोहन चंद्रा व हेड कांस्टेबल मनोज रावत शामिल रहे।
अल्टो कार चालक गिरफ्तार

जिले के थाना दन्या अंतर्गत जागेश्वर चौकी प्रभारी बलबीर सिंह ने चेकिंग के दौरान पनुवानौला बाजार में अल्टो कार संख्या UK 01C 9138 के चालक मोहन सिंह रावत, निवासी मल्ला गैराड़, अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर उसकी कार सीज कर ली। वजह ये थी कि वह शराब के नशे में खतरनाक तरीके से वाहन चलाते पकड़ा गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub