अल्मोड़ा: नंदादेवी मेले में बढ़ाई जाएगी ग्रामीण क्षेत्रों की भागीदारी

👉 समिति की नागरिकों व मातृ​शक्ति के साथ मंत्रणा👉 मेले को भव्य व आकर्षक बनाने में सहयोग का भरोसा सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नंदादेवी मेले के…

नंदादेवी मेले में बढ़ाई जाएगी ग्रामीण क्षेत्रों की भागीदारी

👉 समिति की नागरिकों व मातृ​शक्ति के साथ मंत्रणा
👉 मेले को भव्य व आकर्षक बनाने में सहयोग का भरोसा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नंदादेवी मेले के आयोजन की तैयारियां आगे बढ़ रही हैं। इसी क्रम में नंदादेवी मंदिर एं गीता भवन समिति ने बैठक कर कई गणमान्य नागरिकों व मातृशक्ति के साथ मेले को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए रायशुमारी की और मेले के कार्यक्रमों की जानकारी दी। मेले में ग्रामीण क्षेत्रों की भागीदारी बढ़ाने और लोक संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया।

नंदा देवी मंदिर एवं गीता भवन समिति अल्मोड़ा ने मां नंदा का पौराणिक एवं ऐतिहासिक मेले की तैयारियों के सिलसिले में गणमान्य व्यक्तियों तथा मातृशक्ति के साथ बैठक की। जिसमें इस मेले में ग्रामीण क्षेत्रोें से भागीदारी बढ़ाने पर जोर देते हुए छोलिया, बैर, झोड़े व भगनोल के कार्यक्रमों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया। सभी ने मेले के सफल आयोजन में सहयोग का आश्वासन दिया। समिति में नये लोगों को जोड़ने का निर्णय ​भी हुआ। इस बार के मां नंदा—सुनंदा की मूर्तियां बनाने के लिए कदली वृक्ष फलसीमा से लाए जाएंगे। 21 सितंबर को कदली वृक्षों को आमंत्रण की रस्म निभाई जाएगी और 22 सितंबर को परंपरागत तरीके से कदली वृक्षों को मंदिर परिसर में लाया जाएगा। जहां इनकी प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद मां नंदा—सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण होगा।

23 सितंबर को अष्टमी का मेला लगेगा जबकि 27 सितंबर को सायं 4 बजे मां नंदा—सुनंदा की शोभायात्रा निकलेगी। मेले में झूले, दुकानें सजेंगी और आर्मी का बैंड आकर्षण का केंद्र होगा। मेले में उत्तराखंडी लोकगायक द्वारा हर रोज सुरीले सुर बिखेरे जाएंगे। बैठक की अध्यक्षता आनंद सिंह बगड्वाल तथा संचालन मुख्य संयोजक मनोज सनवाल ने किया। बैठक में मनोज वर्मा, तारा चंद्र जोशी, जीवन नाथ वर्मा, धन सिंह मेहता, निर्मल जोशी, अनूप साह, हरीश बिष्ट, किशन गुरुरानी, त्रिलोचन जोशी, वैभव पांडे, अमरनाथ सिंह नेगी, डा. जेसी दुर्गापाल, मोहन कनवाल, रवि गोयल, पुष्पा सती, राधा बिष्ट, गीता मेहरा, मीना भैसोड़ा, राधा तिवारी, लता पांडे आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *