Almora News: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली शपथ, मतदान लोकतंत्र की ताकत है—जिला निर्वाचन अधिकारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कोविड प्रोटोकॉल के तहत आज जिले में सादगी के साथ मनाया गया। सभी कार्यालयों में मतदाता शपथ दिलाई गई।…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कोविड प्रोटोकॉल के तहत आज जिले में सादगी के साथ मनाया गया। सभी कार्यालयों में मतदाता शपथ दिलाई गई। नवीन कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने समस्त कार्मिकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलायी। उधर पुलिस महकमे में भी जगह जगह मतदाता दिवस पर शपथ ली।

नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि 25 जनवरी, 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरूआत हुई। 26 जनवरी, 1950 से चुनाव आयोग ने काम करना प्रारंभ किया था। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरूआत करने का मकसद ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना व उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की ताकत है, इस बार मतदाता दिवस की थीम निर्वाचन को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाना है, जिसका मुख्य उद्देश्य सभी मतदाताओं को प्रेरित करते हुए सुगमता से मतदाता को मतदान बूथ पर पहुंचने व निर्भीक होकर स्वतंत्र रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। इस मौके पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत जिलाधिकारी द्वारा की गई।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने केन्द्रीय विद्यालय, स्यालीधार पहुॅचकर 15 से 18 आयुवर्ग के वैक्सीनेशन से छूटे बच्चों को लगायी जा रही वैक्सीनेशन की जानकारी प्राप्त की और बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने परिजनों और अपने आस-पास के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य से विद्यालय में किए जा रहे क्रिया-कलापों की जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने बच्चों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनायें देते हुए मतदाता दिवस की शपथ भी दिलायी गई। कलेक्ट्रेट में मतदाता दिवस कार्यक्रम में विकास भवन सहित सभी विभागों व अन्य स्थलों पर स्वीप के माध्यम से अनेक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गये तथा मतदाता की शपथ दिलाई गई।
पुलिस महकमे ने ली शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में पुलिस उपाधीक्षक राजन सिंह रौतेला ने समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई।

इसके अलावा पुलिस लाईन अल्मोड़ा तथा जनपद के समस्त थाना/चौकी/फायर स्टेशन प्रभारियों ने अपने क्षेत्रान्तर्गत पुलिस अधिकारियों व कर्मचारीगणों को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने समेत स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने और धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *