ALMORA NEWS: आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन हो—भदौरिया, डीएम ने चुनाव कार्य में लगे अफसरों की बैठक ली, चाक—चौबंद इंतजामों के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाविधानसभा सल्ट के उप निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज एनआईसी सभागार…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधानसभा सल्ट के उप निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज एनआईसी सभागार में इस उपचुनाव में लगे नोडल, प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी व्यवस्थाएं चाक—चौबंद रखने के निर्देश देते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई जाए। उन्होंने कहा कि नामांकन स्थल में आवश्यक व्यवस्थायें व बैरिकेटिंग का कार्य जल्द पूर्ण करें। प्रभारी अधिकारी ईवीएम को मतदान में उपयोग में लायी जाने वाली ईवीएम व वीवीपैट का रेण्डमाईजेशन की तिथियां तय करने के निर्देश दिये। साथ ही प्रभारी अधिकारी वाहन व्यवस्था को पोलिंग पार्टियों हेतु वाहन अधिग्रहण करने तथा पोलिंग पार्टियों हेतु लेखन सामग्री व अन्य व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता को आदर्श आचार संहिता के मामलों में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये। प्रभारी अधिकारी मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानिटरिंग को राजनैतिक विज्ञापनों व पेड न्यूज पर निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया। बैठक में उन्होंने प्रभारी अधिकारी कार्मिंक को निर्वाचन में लगे कार्मिकों के डाटा की अद्यतन फिडिंग, डाटा मैनेजमेंट व कम्युनिकेशन प्लान को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में नोडल अधिकारी निर्वाचन नवनीत पाण्डे, प्रभारी अधिकारी ईवीएम केसी आर्या, प्रभारी अधिकारी वाहन व्यवस्था गुरूदेव सिंह, नोडल अधिकारी कार्मिक एचबी चन्द, प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम राकेश जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *