देहरादून। पूरे देश में बढते कोरोना के मामलों को देखते हुये उत्तराखंड सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। प्रदेश के मुख्य सचिव ने सभी अपर सचिवों, पुलिस महानिदेशक और सभी जिलों के अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है की प्रदेश में महामारी अधिनियम की शतों का सख्ती से पालन कराये जाने की आवश्यक्ता महसूस होने लगी है। सभी जिला अधिकरियों को स्थिति पर नजर रखने के लिये कहा गया है। कुम्भ में आने वाले लोगों को नियमो का पालन करने के लिये भी कहा गया है।

