Almora News: इस सप्ताह संग्रहालय आईये और देखिये ‘संग्रहालयों की शक्ति’

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअगर आपको ‘संग्रहालयों की शक्ति’ देखनी है या इस संबंध में ज्ञान अर्जित करना है, तो इस सप्ताह राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा में आइये।…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अगर आपको ‘संग्रहालयों की शक्ति’ देखनी है या इस संबंध में ज्ञान अर्जित करना है, तो इस सप्ताह राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा में आइये। जहां 16 मई से 22 मई 2022 तक संग्रहालयों की श​क्ति विषय पर प्रदर्शनी लग रही है और व्याख्यान व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है। यह सब अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य में होगा।

दरअसल, गत 14 मई को पंडित गोविंद बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा में प्रभारी निदेशक डा. चंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य में 16 से 22 मई 2022 तक संग्रहालय सप्ताह मनाया जाने पर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि यह सप्ताह धूमधाम से अल्मोड़ा में भी मनाया जाएगा। तय कार्यक्रम के अनुसार इस अवधि में संग्रहालय में संबंधित प्रदर्शनी लगी रहेगी और 17 मई को अपराह्न 03 बजे से व्याख्यान होगा। वहीं भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय के छात्र—छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंंगी। इसी उपलक्ष्य में 20 मई को सुमित्रानंदन पंत वीथिका कौसानी में कविवर सुमित्रानंदन पंत की जयंती के उपलक्ष्य में व्याख्यान, काव्य गोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जबकि उक्त सप्ताह का समापन पर यहां संगीत महाविद्यालय के छात्र—छात्राओं द्वारा कत्थक एवं भारत नाट्यम जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उक्त बैठक में अखिलेश मौर्या, जन्मेजय तिवारी, रवि बिष्ट, भगवती देवी व शिवराज आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *