सीएनई रिपोर्टर, कांडा (बागेश्वर)
क्षेत्र भ्रमण पर आए सांसद, विधायक तथा जिला पंचायत अध्यक्ष को कुनेड़ा के ग्रामीणों का कोपभाजन होना पड़ा। पानी की समस्या से गुस्साए ग्रामीण उन पर विफर पड़े। नाराज ग्रामीणों ने तीनों नेताओं को खरी-खरी सुनाई। ग्रामीणों ने कहा कि वे 18 साल से भाजपा को वोट दे रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या जस की तस बनी है।
गुरुवार की शाम सांसद अजय टम्टा, विधायक बलवंत सिंह भौर्याल व जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कांडा, अन्नपूर्णा, कुनेड़ा, विजयपुर, कमेड़ीदेवी क्षेत्र में जनमिलन करते हुए जन समस्याएं सुनीं। इस बीच क्षेत्र भ्रमण के दौरान कुनेड़ा गांव में उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। पेयजल को लेकर ग्रामीणों ने उन्हें खरी-खरी सुनाई। उन्होंने उन्हें हर घर नल जल योजना से भी नहीं जोड़ें जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि 14 परिवारों के लिए अबतक कोई योजना नहीं बनाई। वे आज भी एक किमी दूर से पानी ढो रहे हैं।
इन दिनों धान कटाई का काम चल रहा है। मौसम की मार से ग्रामीण अलग से परेशान हैं। ऐसे में पानी का संकट उनकी परेशानी को और बढ़ा रही है। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर चुनाव में इसका जवाब देने की चेतावनी दी। चेतावनी देने वालों में विनोद पांडे, गोकुलानंद पांडे, भूपेश पांडे, शेखर पांडे, जगदीश पांडे, देवीदत्त पांडे, बसंत कुमार, संतोष कुमार आदि शामिल थे। इधर सांसद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द हर घर नल व हर घर जल योजना से उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।