मोटाहल्दू न्यूज : लगभग 150 की हुई जांच, दो आए पाजिटिव, 69 की रिपोर्ट आनी शेष

मोटाहल्दू। कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है, अपने व अपने परिवार की परवाह करे बगैर स्वास्थ्य विभाग के…

मोटाहल्दू। कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है, अपने व अपने परिवार की परवाह करे बगैर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर व अन्य स्टाफ कर्मचारी 24 घंटे जनता की सेवा में लगे हुए हैं, पूरे देश में कोरोना बहुत तेज गति से फैल रहा है, फिलहाल उत्तराखंड राज्य में स्तिथि सामान्य बनी हुई।
कोरोना काल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों अब तक आए हुए प्रवासियों की जानकारियां इस प्रकार रही है।
23 मार्च से शुरू हुए कोरोना काल में अब तक लगभग 9796 प्रवाशियो को क्वॉरेंटाइन किया गया है जिसमें से 14 दिन की अवधी का क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा करने वाले प्रवासियों की संख्या 8532 हो चुकी है और अभी लगभग 1264 प्रवासी क्वॉरेंटाइन पर ही है। फिलहाल प्रवासियों का आना जाना बदस्तूर जारी है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के अंतर्गत हलद्वानी ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले प्रवासियों व कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के यहाँ स्वास्थ केंद्र परिसर में हर बुधवार को सेंपल लिए जा रहे है, अब तक लगभग 150 कोरोनावायरस संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से एक महिला व एक पुरुष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनका सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। वही कल 69 लोगों के सैम्पल लिए गए हैं। इस सभी की रिपोर्ट आनी शेष है।
विगत दिनों लालकुंआ विधानसभा क्षेत्र में अब तक कोरोना वायरस कोविड-19 के चार मामले सामने आए हैं जिनमें से दो मोटाहल्दू क्षेत्र से, एक हल्दुचोड़ व एक बिन्दुखत्ता से है जिनका डॉक्टरों की देखरेख में उपचार चल रहा है, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, खुफिया विभाग कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आए हुए लोगों पर नजर बनाए हुए हैं वही हर पहलू पर अपने स्तर से कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *