Almora News: ग्रामीणों को मिली विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी, योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिले—ज्येष्ठ प्रमुख

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाविकासखंड लमगड़ा अंतर्गत न्याय पंचायत शहरफाटक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में ज्येष्ठ प्रमुख दीवान सिंह बोरा की अध्यक्षता में बहुद्देश्यीय शिविर लगाया गया।…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विकासखंड लमगड़ा अंतर्गत न्याय पंचायत शहरफाटक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में ज्येष्ठ प्रमुख दीवान सिंह बोरा की अध्यक्षता में बहुद्देश्यीय शिविर लगाया गया। जिसमें विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को मिली और समस्याओं को उठाने का मौका मिला। ज्येष्ठ प्रमुख ने ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ उठाने और विभागों से योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया।

इस शिविर का उद्देश्य सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करना था। शिविर में विभागीय योजनाओं की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को दी। साथ ही स्वरोजगार से संबंधित जानकारियां बांटी। समाज कल्याण विभाग की ओर से विभिन्न पेंशन योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। शिविर में सहायक खंड विकास अधिकारी देशराज, सहायक समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र पांडे, सहायक विकास अधिकारी पंचायत उमेश जोशी, ग्राम पंचायत अधिकारी अर्जुन सिंह बनौला समेत राजस्व, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, विद्युत, कृषि, सहकारिता, बाल विकास व उद्यान आदि विभागों के प्रतिनिधि व अधिकारी शामिल हुए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *