HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ाः मौसम की बेरुखी से सतर्कता, डीएम ने दिए निर्देश

अल्मोड़ाः मौसम की बेरुखी से सतर्कता, डीएम ने दिए निर्देश

राजस्व उप निरीक्षक अपने क्षेत्रों में रहें मुस्तैद

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः मौसम की बेरुखी के चलते अब आपदा संबंधी घटनाओं की आशंका उभर आई। मौसम के खराब रुख को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना ने जिले के सभी उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

अपने निर्देशों में जिलाधिकारी ने कहा है कि क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहने के लिए निर्देशित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा से संबंधित घटना घटित होने पर जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र के दूरभाष नम्बर 05962-237874/237875 मोबाइल नंबर $91 79004 33294 पर तत्काल सूचना दें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी कारणों से यातायात अवरुद्ध होने पर तत्काल अवरुद्ध मोटरमार्ग को यातायात के लिए सुचारू करना सुनिश्चित करें और सूचना से आपातकालीन परिचालन केंद्र अल्मोड़ा को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments