केदारनाथ मार्ग पर युवकों का हुक्का गुड़गुड़ाते वीडियो वायरल, जांच के आदेश

Kedarnath Dham Yatra | आस्था का प्रतीक चारधाम यात्रा में भारत ही नहीं बल्कि देश-विदेश से श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते है। लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने चारधाम यात्रा को पिकनिक स्पाट बना दिया है।
केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham Yatra) मार्ग पर कुछ युवकों का हुक्का गुड़गुड़ाते हुए वीडियो वायरल हुआ है। मामले में डीजीपी अशोक कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस तरह के मामलों में ऑपरेशन मर्यादा के तहत सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं।
केदारनाथ मार्ग पर युवकों का हुक्का गुड़गुड़ाते वीडियो वायरल
दरअसल, इन दिनों चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। यात्रा सीजन में हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन को यहां आते हैं, ऐसे में फिर से शरारती तत्व सक्रिय हो गए हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल (Kedarnath viral video) हो रहा है। जिसमें छह से सात युवक हुक्का पीते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं। एक स्थानीय युवक जब इन युवकों से धार्मिक स्थल पर हुक्का न पीने के लिए कहता है तो ये लोग उसे धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। इनमें एक युवक ने खुद को दिल्ली तो दूसरा युवक खुद को हरियाणा निवासी बता रहा है। वीडियो केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर घोड़ा पड़ाव का बताया जा रहा है।
यह वीडियो शुक्रवार को इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा। डीजीपी अशोक कुमार के संज्ञान में जब मामला आया तो उन्होंने रुद्रप्रयाग पुलिस को जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि तीर्थों की मर्यादा के खिलाफ जो भी गतिविधि होगी, उसमें सख्ती से कार्रवाई की जाए।
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पुलिस के सभी जिला प्रभारियों (एसपी व एसएसपी) को निर्देशित किया गया है कि पूर्व में शुरू किए गए ऑपरेशन मर्यादा (OperationMaryada) का सख्ती से पालन करवाया जाए। यदि कोई व्यक्ति धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग मचाता है या मर्यादा भंग करने की कोशिश करता है तो उसे उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।
उत्तराखंड : इस जिले में चार दिन तक बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी