Someshwar News: मंत्री रेखा आर्या ने शहीद स्मारक पर फहराया ध्वज, विभिन्न जगहों पर हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वरक्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न जगहों ध्वजारोहण कार्यक्रम हुए। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने शहीद हुकुम सिंह बोरा स्मारक…

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न जगहों ध्वजारोहण कार्यक्रम हुए। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने शहीद हुकुम सिंह बोरा स्मारक पर ध्वजारोहण किया।

सोमेश्वर में मंत्री रेखा आर्या ने शहीद हुकुम सिंह बोरा ने शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीद बोरा के चित्र पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया और शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम में शहीद हुकुम सिंह बोरा के पुत्र किशन सिंह बोरा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में क्षेत्र के कई संगठनों, जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान देशभक्ति गीतों की गूंज रही। यहां सभी बैंक कार्यालयों, विद्यालयों में ध्वजारोहण हुआ।


हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर में आज 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। ध्वजारोहण प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार शर्मा ने किया। इस उपलक्ष्य में महाविद्यालय में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन प्रतियोगिताएं हुईं। कोविड-19 के कारण महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की भौतिक उपस्थिति यद्यपि नहीं रही, किंतु ऑनलाइन के माध्यम से छात्र—छात्राओं ने हिंदी विभाग के संयोजन में आयोजित क्विज, स्लोगन व राष्ट्रगान गायन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इतिहास विभाग ने छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों वीडियो का ऑनलाइन प्रदर्शन किया। इस मौके पर डॉ. बलदेव राम, डॉ. सीपी वर्मा, डॉ. अपर्णा सिंह, डॉ. पुष्पा भट्ट, डॉ. अमिता प्रकाश, डॉ. अर्चना जोशी, डॉ. विपिन चंद्र एवं डॉ. भानु प्रताप दुर्गापाल ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. भावना उपाध्याय ने किया।

इधर, सोमेश्वर थाने में थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने ध्वजारोहण किया और सशस्त्र पुलिस गार्द ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर राष्ट्रगान गाया गया। इस मौके पर उप निरीक्षक ज्योति कोरंगा, ममता जोशी, पुलिस कर्मचारी व ग्राम प्रहरी शामिल रहे। उधर ताकुला पुलिस चौकी में उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह रिग्वाल ने ध्वज फहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *