Breaking: दो बड़े संस्थानों के कुलपतियों की अल्मोड़ा में मुलाकात

▶️ भविष्य में मिलकर काम करेंगे उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय व अल्मोड़ा विश्वविद्यालयसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा एवं हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा…

▶️ भविष्य में मिलकर काम करेंगे उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय व अल्मोड़ा विश्वविद्यालय
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा एवं हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय देहरादून के भविष्य में मिलकर शैक्षिक, जन-संसाधनों के आदान-प्रदान एवं शोध गतिविधियों का संचालन करेंगे। ऐसा विचार मंथन आज यहां दोनों संस्थानों के कुलपतियों के बीच हुई बैठक में हुआ। दरअसल, उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय देहरादून के कुलपति प्रो. हेम चंद्र ने अल्मोड़ा पहुंचकर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी से मुलाकात की। उनके साथ ही अल्मोड़ा मेेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. सीपी भैसोड़ा ने भी कुलपति से मुलाकात की।

सोबन सिंह जीना विवि के कुलपति प्रो. भंडारी ने हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय देहरादून के कुलपति प्रो. हेम चंद्र एवं अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा को पुष्पगुच्छ देकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया। इनके बीच हुई बैठक में कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि एसएसजे विश्वविद्यालय द्वारा हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून के साथ मिलकर एक नवीन पहल की जा रही है। उन्होंने कहा आज के दौर में लोग मानसिक अवसादग्रस्त हो रहे हैं। ऐसे में योग व मनोविज्ञान के विद्यार्थी मानसिक अवसाद को लेकर चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के साथ मिलकर समुदायों में बीच जाकर कार्य कर सकते हैं और यह एक समा​ज हित की बेहतर शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि मास्टर इन सोशल वर्क के विद्यार्थियों की चिकित्सा क्षेत्र में बहुत मांग है। उन्होंने कहा कि भविष्य में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के MSW के विद्यार्थी चिकित्सा क्षेत्र में यह कार्य कर सकते हैं। जंतु विज्ञान विभाग के विद्यार्थी मेडिकल बायोलॉजी को समझ सकते हैं।

हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून के कुलपति प्रो. हेम चंद्र ने बैठक में कहा कि दोनों संस्थान मिलकर भविष्य में बेहतर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की ओर से भविष्य में साझा कार्य के लिए जो भी प्रस्ताव आएगा, उस पर गंभीरता से​ विचार कर ​मिलकर कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने दोनों संस्थानों के आपसी तालमेल से भविष्य में कार्य करना एक अच्छी शुरुआत होगी। इस मौके पर प्रो. इला साह, प्रो. मधुलता नयाल, डॉ. मुकेश सामंत ने दोनों संस्थानों के बीच भविष्य में किये जाने वाले विभिन्न क्रियाकलापों की चर्चा की। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुधीर बूढ़ाकोटी, विवि के विशेष कार्याधिकारी डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *