आदेश : ‘घर—घर तिरंगा अभियान’, शिक्षक करेंगे इतनी धनराशि का भुगतान

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर आजादी के अमृत महोत्व के तहत 15 अगस्त को घर—घर तिरंगा फहराये जाने के अभियान को सफल बनाने के लिए तिरंगा निर्माण…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

आजादी के अमृत महोत्व के तहत 15 अगस्त को घर—घर तिरंगा फहराये जाने के अभियान को सफल बनाने के लिए तिरंगा निर्माण हेतु धनराशि शिक्षकों से जमा करवाने के निर्देश जारी हुए हैं। यह आदेश मुख्य शिक्षा अधिकारी बगोश्वर की ओर से जारी किये गये हैं। जिसके तहत जनपद के प्रत्येक शिक्षकों से ​खादी वस्त्र में तिरंगा निर्माण हेतु 230 रूपया जमा करने को कहा गया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी, बागेश्वर की ओर से विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बागेश्वर, गरूड़ व कपकोट को “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम को सफल बनाये हेतु निर्देश जारी किये गये हैं। जिसमें कार्यालय विकास अधिकारी बागेश्वर के आदेश का जिक्र किया गया है। कहा गया है कि 15 अगस्त 2022 को हर घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने हेतु ध्वज निर्माण (खादी वस्त्र में) स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कराये जाने के निर्देश प्राप्त हैं। जिसमें प्रत्येक ध्वज की लागत लगभग 230 (दो सौ तीस रूपये) मात्र प्रति ध्वज है।

अतः उक्त के सम्बन्ध में अधिकारियों को अपने अधीनस्थ समस्त शिक्षकों/ कार्मिकों (अध्यापक/कर्मचारी) से प्रति ध्वज रूपया 230 (दो सौ तीस रूपये) की दर से धनराशि संकलित कर 03 दिवस के अर्न्तगत जिला विकास कार्यालय बागेश्वर में जमा करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही कृत कार्यावाही से अधोहस्ताक्षरी को अवगत करायें। यह पत्र मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर गजेंद्र सिंह सौन द्वारा जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *