जागेश्वर में कहां से आया टाइगर (Tiger) ! वायरल वीडियो ने किया हैरान

📌 टाइगर के आगमन से गुलदारों का जीवन खतरे में उत्तराखंड के अधिकांश पर्वतीय भू—भागों में ब्रिटिश शासन काल के बाद से टाइगर लुप्त हो…

रामनगर : ग्रामीण को बाघ ने बनाया निवाला, ग्रामीणों में आक्रोश

📌 टाइगर के आगमन से गुलदारों का जीवन खतरे में

उत्तराखंड के अधिकांश पर्वतीय भू—भागों में ब्रिटिश शासन काल के बाद से टाइगर लुप्त हो गए थे। ​जिस कारण पहाड़ी इलाकों में लैपर्ड यानी गुलदारों ने अपना वंश बढ़ाना शुरू कर दिया। ​किंतु इस बीच अल्मोड़ा जनपद अतर्गत ​जागेश्वर क्षेत्र में अचानरक एक बाघ (टाइगर) के दिखाई देने से हड़कंप मच गया है। वन्य जीव प्रेमियों के लिए जहां यह सुखद अनुभव है। वहीं यदि सच में पहाड़ में यदि टाइगर आ गया है तो अब बड़ी संख्या में गुलदारों का मारा जाना निश्चित है।

टाइगर की चहलकदमी का वीडियो वायरल

उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ हाईवे में स्थित जागेश्वर क्षेत्र के पास एक टाइगर (Tiger) की चहलकदमी का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो कुछ ही सेकंड का है, लेकिन इसमें इतना स्पष्ट हो गया है कि वीडियो में साफ तौर पर बाघ दिख रहा है।

वीडियो बनाये जाने के दौरान अचानक टाइगर छलांग मारता हुआ नजरों से ओझल हो जाता है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह जागेश्वर धाम क्षेत्र का है। यह वीडियो किसने बनाया यह पता नहीं चल पाया है। सीएनई टीवी इस दावे और वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

बता दें कि इससे पूर्व नैनीताल जनपद के कुछ नए इलाकों में बाघों की आवाजाही देखी जा चुकी है, लेकिन अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत पर्वतीय इलाके में यह पहली बार दिखा है। यदि वायरल वीडियो सही है तो वन विभाग के आला अधिकारियों को इस मामले को स्पष्ट करना चाहिए।

यह है लेटस्ट जानकारी —

बताया जा रहा है कि यह वीडियो कार सवार गौरव नामक युवक व उसके साथियों ने बनाया है। टाइगर की मूवमेंट जागेश्वर के निकट शौकियाथल के पीछे निर्माणाधीन सड़क किनारे देखी गई है।

Viral Video Of Tiger –

अद्भुत : पूरी हुई तलाश, कैमरे में कैद दुर्लभ हिम तेंदुआ और लाल लोमड़ी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *