महिला एसआई—वकील विवाद, समर्थन में उतरी बार एसोसिएशन, SSP को सौंपा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा युवा कांग्रेस अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष व वकील निर्मल रावत का गत दिनों ​महिला एसआई से हुए विवाद का मामला तूल पकड़ रहा…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

युवा कांग्रेस अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष व वकील निर्मल रावत का गत दिनों ​महिला एसआई से हुए विवाद का मामला तूल पकड़ रहा है। जिला बार एसोसिएशन की ओर से आज एसएसपी को सौंपे ज्ञापन में वकीलों ने महिला एसआई को अन्यत्र भेजे जाने की मांग की।

वकीलों ने एसएसपी प्रदीप कुमार राय से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि निर्मल रावत शहर के सम्मानित अधिवक्ता हैं। इनके साथ गत 09 जुलाई, 2022 को दोपहर लगभग 01 बजे एक महिला एसआई द्वारा अभद्रता की गई थी। उन्होंने कहा कि उक्त महिला एसआई पर आम जनता के साथ पूर्व में भी गलत व्यवहार किए जाने के आरोप लगते रहे हैं। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार को लेकर इनका वीडियो भी वायरल हो चुका है। उन्होंने बार एसोसिएशन अल्मोड़ा की ओर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करवा करवाने एवं जांच होने तक महिला एसआई को कहीं अन्य जगह कार्य सौपें जाने की कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष शेखर लखचौरा, उपाध्यक्ष कुंदन लटवाल, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार आदि अधिवक्ता शामिल थे।

यह था पूरा मामला

बीते शनिवार को वकील निर्मल रावत एक बजे स्कूटी से मालरोड में गोविंद बल्लभ पंत पार्क के समीप से 100 मीटर दूर प्रधान डाकघर जा रहे थे। यहां महिला एसआई ने उन्हें रोका। इस दौरान निर्मल रावत का महिला एसआई से विवाद हो गया। निर्मल रावत की ओर से पूर्व में भी एसएसपी को इस संबंध में ​एक शिकायती पत्र सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *