अल्मोड़ा: डा. ममता की लाभदायी पुस्तक ‘प्रयोजनमूलक हिंदी’ का प्रकाशन

— कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने किया विमोचन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने हिंदी…

— कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने किया विमोचन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने हिंदी विभाग की वरिष्ठ शिक्षिका डॉ. ममता पंत की पुस्तक ‘प्रयोजनमूलक हिंदी’ का विमोचन किया। इस पुस्तक में प्रयोजनमूलक हिंदी समेत विभिन्न ज्ञानवर्धक चीजों का समावेश है। कुलपति ने इस पुस्तक को विद्यार्थियों के लिए बेहद लाभदायी बताया।

विमोचन के मौके पर कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने पुस्तक प्रकाशन के लिए डॉ. ममता पंत को बधाई दी और कहा कि यह पुस्तक बेहद महत्वपूर्ण है। जो विद्यार्थियों के लिए लाभदायी होगी। उन्होंने हिंदी विभाग के शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि ऐसे ही आगे बढ़ें और विभाग का नाम रोशन करते हुए विश्वविद्यालय के हित में अपना योगदान दें। उन्होंने इलाचन्द्र जोशी, शैलेश मटियानी, गुमानी, मनोहर श्याम जोशी, गोबिंद बल्लभ पंत आदि हिंदी एवं कुमाउनी साहित्यकारों पर दृष्टि डालकर साहित्य पर विस्तार से चर्चा की।

डॉ. ममता पंत की इस पुस्तक में प्रयोजनमूलक हिंदी, पत्राचार, संक्षेपण एवं पल्लवन, भाषा कम्प्यूटिंग, संपादन कला, मीडिया लेखन, प्रमुख जनसंचार माध्यमों की विस्तार से जानकारी दी गयी है। विमोचन अवसर पर हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रीति आर्या, डॉ. गीता खोलिया, डॉ. ममता पंत, डॉ. तेजपाल सिंह, डॉ. माया गोला, डॉ. बचन लाल, डॉ. ललित चन्द्र जोशी, डॉ. प्रतिमा, जयवीर सिंह नेगी, वैयक्तिक सहायक विपिन जोशी, गोविंद मेर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *