अल्मोड़ा: डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने लिया हर संघर्ष में एकजुटता का संकल्प

— जल्द ही सीएमओ और टीओ से वार्ता करेगा शिष्टमंडल— डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा की बैठक में मंथन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा…

— जल्द ही सीएमओ और टीओ से वार्ता करेगा शिष्टमंडल
— डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा की बैठक में मंथन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा ​ने जिला स्तरीय समस्याओं के निराकरण के लिए शीघ्र ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा मुख्य कोषाधिकारी से वार्ता करने का निर्णय लिया है। साथ ही समस्याओं के निदान के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का सं​कल्प लिया।

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की अल्मोड़ा जनपद शाखा की महत्वपूर्ण बैठक यहां संघ भवन अल्मोड़ा में संगठन के जिलाध्यक्ष डीके जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें तमाम संगठनात्मक मुद्दों व लंबित समस्याओं पर चर्चा हुई, लेकिन पुरानी पेंशन योजना व कोविड काल की प्रोत्साहन राशि के प्रकरण पर प्रमुखता से मंथन हुआ। बैठक में जिलाध्यक्ष डीके जोशी ने कहा कि जनपदीय समस्याओं के लिए शीघ्र एक शिष्टमंडल मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न शासनादेशों के दायरे में आने के बावजूद कई फार्मासिस्टों को इन शासनादेशों का लाभ नहीं मिल पा रहा है, इसके लिए भी शिष्टमंडल मुख्य कोषाधिकारी से मिलेगा। पुरानी पेंशन लागू करने की मांग पर उन्होंने कहा कि इसके लिए एकजुट होकर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS) के सभी कार्यक्रमों में तन—मन—धन से जुड़ना होगा, ताकि आंदोलन मुकाम तक पहुंचे और मांग पूरी हो सके।

जिला मंत्री रजनीश जोशी ने भी शीघ्र की समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी व मुख्य कोषाधिकारी से वार्ता करने की बात कही।बैठक में संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष जीएस कोरंगा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश थापा, उपाध्यक्ष जेपीएस मनराल, संगठन मंत्री प्रदीप पांडे, कोषाध्यक्ष कैलाश पपनै, एमसी अधिकारी, प्रवक्ता आनंद पाटनी, कैलाश जोशी, डीपी जोशी, प्रेम चंद्र, महेश पुजारी, जीडी जोशी आदि ने भी अपने विचार/सुझाव रखे। इस बैठक में सफलतापूर्वक सेवा पूरी करने के बाद सेवानिवृत्ति होने पर वरिष्ठ फार्मासिस्ट प्रेम चंद्र को सभी ने बधाईयां दी और उनके सुखी व स्वस्थ जीवन की कामना की। बैठक का संचालन जिला मंत्री रजनीश जोशी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *