हाईकोर्ट में 14 जनवरी से शीतकालीन अवकाश, ऐसे होगी मुकदमों की सुनवाई

नैनीताल। हाईकोर्ट में 14 जनवरी से 12 फरवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। हालांकि इस अवधि में अवकाश कालीन कोर्ट मामलों की…

नैनीताल : हाईकोर्ट में कल शपथ लेंगे तीन नव नियुक्त न्यायाधीश

नैनीताल। हाईकोर्ट में 14 जनवरी से 12 फरवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। हालांकि इस अवधि में अवकाश कालीन कोर्ट मामलों की सुनवाई करेगी। मुख्य न्यायाधीश ने अवकाश अवधि के नामों को तय कर दिया है। जिस कारण शीतकालीन अवकाश में न्यायिक कार्यों में कोई दिक्कत नहीं आयेगी।

शीतकाल में ऐसे होगी मुकदमों की सुनवाई

इधर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती शर्मा ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार,

✒️ 16 जनवरी से 24 जनवरी में न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी

✒️ 24 जनवरी से 2 फरवरी में न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा

✒️ 3 फरवरी से 10 फरवरी में न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा मामलों की सुनवाई करेंगे।

✒️ अवकाश अवधि में न्याय मूर्ति शनिवार, रविवार, राजपत्रित व अन्य अवकाश को छोड़कर प्रत्येक दिवस 11 बजे से कोर्ट में बैठेंगे।

✒️ सुबह 10 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक रजिस्ट्री की फाइनल में मामलों को दाखिल करने का समय निर्धारित किया गया है।

✒️ न्यायमूर्ति वर्चुअल व फिजिकल किसी भी प्रकार से कोर्ट का संचालन कर सकते हैं।

उत्तराखंड में स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाया गया, ठंड के चलते लिया गया फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *