सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एसएसजे परिसर अल्मोड़ा परिसर के शिक्षा संकाय द्वारा संपादित वार्षिक ‘न्यूज लैटर’ के प्रथम संस्करण का विमोचन सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी, संकायाध्यक्ष प्रो. विजया रानी ढौंडियाल, कुलसचिव डाॅ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, संपादक डाॅ. संगीता पवार ने संयुक्त रूप से आज किया। यह वार्षिक ‘न्यूज लैटर’ शोध, शिक्षण, विभागीय गतिविधियों से संबंधित जानकारियों से लबरेज है। विमोचन करते हुए कुलपति प्रो. भंडारी ने शिक्षा संकाय के प्रयासों की सराहना की और कहा कि शिक्षण गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए ऐसे प्रयास बहुत सराहनीय हैं। इस मौके पर संकायाध्यक्ष प्रो. विजया रानी ढौंडियाल ने ‘न्यूज लैटर’ के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
Almora News: कुलपति प्रो. भंडारी ने किया वार्षिक ‘न्यूज लैटर’ का विमोचन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाएसएसजे परिसर अल्मोड़ा परिसर के शिक्षा संकाय द्वारा संपादित वार्षिक ‘न्यूज लैटर’ के प्रथम संस्करण का विमोचन सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति…