सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
अनुसूचित जनजाति आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व आईजी जीएस मर्तोलिया ने कस्तूरबा गांधी आवाशीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। यहां चल रही गतिविधियों के बारे में जाना। इस दौरा वहां की अधीक्षक प्रेमा ऐठानी ने स्कूल की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग की।
मर्तोलिया को सौंपे ज्ञापन में ऐठानी ने साफ-सफाई की समस्या दूर करने के लिए स्थायी स्वच्छक, कार्यालय के लिए एक लिपिक, स्थायी कंप्यूटर प्रशिक्षक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं आर्ट एंड क्राप्ट के लिए शिक्षक, जाड़ों में गरम पानी उपलब्ध कराने के लिए एक गीजर, स्नानागृह, आगंतुक कक्ष, भोजन माताओं के निवास के लिए कक्ष तथा रंग-रोगन के लिए धनराशि उपलब्ध कराने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में सरिता दानू, मंजू धपोला आदि शामिल रहे। इस मौके पर सीईओ पदमेंद्र सकलानी भी मौजूद रहे।
पनोरा में बांटी राहत सामग्री
कपकोट तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पनौना व उत्तरौड़ा में गरीब परिवार के लोगों को राहत सामग्री बांटी गई। एसटी आयोग के उपाध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने ग्रामीण उत्थान समिति के माध्मय से मिली यह सामग्री लोगों में बांटी। उन्होंने समिति के संचालक उमेश जोशी के कार्यों की सराहना की। जोशी ने पूरे कोरोना काल में जिले में लोगों की बहुत सहायता की। जो प्रेरणादायक कार्य है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, आप आदमी पार्टी के रंजीत कोरंगा, ग्राम प्रधान पनोरा के वीरेंद्र कपकोटी, नवीन कपकोटी आदि मौजूद रहे। इसके बाद मर्तोलिया ने सूपी में आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।