अपडेट ट्रक हादसा : मृतक की हुई पहचान, ट्रक सवार एक अन्य की तलाश, हल्द्वानी से थल के लिए निकला था यह ट्रक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा धौलछीना में एक सब्जी का loaded truck दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा है। इस हादसे में चालक की दबने से…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

धौलछीना में एक सब्जी का loaded truck दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा है। इस हादसे में चालक की दबने से मौत हो गई है। वहीं दूसरे की तलाश की जा रही है, जो ट्रक में सवार था।

बताया जा रहा है कि यह ट्रक हल्द्वानी से थल से जा रहा था। धौलछीना से एक किमी आगे अचानक खाई में गिर गया। राजस्व और आपदा विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया।

ट्रक संख्या यूके 04-0799 धौलछीना से एक किमी पहले कलोन के पास खाई में गिर गया। सुबह ग्रामीणों ने ट्रक को देखा तो राजस्व और आपदा विभाग की टीम को मौके पर भेजा। पटवारी पल्यू कृपाल सिंह बेलवाल ने बताया कि हादसे में प्रकाश चम्याल 33 बूंगा जमराड़ी की मौत हो गई।

सावधान : 19 व 20 मई को उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में भारी बारिश, ओलावृष्टि की चेतावनी ! ​ पढ़िये क्या जारी हुए हैं आदेश….

उन्होंने बताया कि हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। ट्रक हल्द्वानी से सब्जी लेकर थल जा रहा था।

इस मौके पर बलवंत नाथ, गिरीश जोशी, पंकज शर्मा, निखिल कुमार त्यागी, आपदा विभाग की टीम से आलोक वर्मा, भुवन चन्द्र कांडपाल, विनोद भट्ट, रविन्द्र सिंह मेर, पत्रकार दरवान रावत आदि मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार एक अन्य व्यक्ति भी ट्रक में था जिसकी तलाश की जा रही है।

कोरोना मैनेजमेंट : दिल्ली में जांचों में लाई कमी तो संक्रमित भी घटे, मौतों की संख्या ने ​कर दिया हैरान, आज 340 की गई जान

यह कैसी विडंबना, बहू—बेटों, नाती—पोतों वाले बुजुर्ग मौत के बाद क्यों हो गये ‘लवारिस’!


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *