बीबीएन न्यूज : खुल गये बाबा हरिपुर के कपाट

नालागढ़। उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा हरिपुर गुरुद्वारा के कपाट आज सुबह से सभी श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल गये । कोरोना…

नालागढ़। उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा हरिपुर गुरुद्वारा के कपाट आज सुबह से सभी श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल गये । कोरोना के चलते बाबा हरिपुर गुरुद्वारा के कपाट पिछले छह महीने से बंद थे । सरकार की गाइडलाइन के अनुसार स्थानीय गुरुद्वारा कमेटी के मुख्तयार रणजीत सिंह बंगा व सेवादार जोगिंदर सिंह, कुलदीप सिंह ने बताया कि श्रद्धालु गुरुद्वारे में सुबह सात बजे से रात्रि 9 बजे तक मुख्य स्थान पर दर्शन कर सकते है। लेकिन मुख्य स्थान में भोग या अन्य वस्तु नही चढ़ाई जा सकेगी । गुरुद्वारा परिसर में आगामी आदेशों तक श्रद्धालुओं के लिए लंगर सेवा व रात्रि में ठहरने की व्यवस्था भी बंद है । कमेटी के सदस्यों ने बताया कि स्थानीय संगत को छोड़कर अन्य राज्यों से आने वाली संगत को गुरुद्वारा में प्रवेश करने से पूर्व कोविड टेस्ट की रिपोर्ट प्रस्तुत करनी जरूरी है ।
गुरुद्वारा में 60 वर्ष से ऊपर व 15 वर्ष से कम की आयु वाले श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित है , वहीं गर्भवती महिलाओं को भी प्रवेश की इजाजत नही है ।
गुरुद्वारा में प्रवेश के लिए सभी लोगों को सामाजिक दूरी,मास्क व सेनेटाइजर प्रयोग करना आवश्यक है ।
उधर थाना प्रभारी बरोटीवाला मोहर सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली है व सभी नियमों का पालन किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *