अल्मोड़ा : ”जहां पांव पसारे कोराना, तहां बाजार में पसरा सन्नाटा !” आज इन इलाकों में मिले संक्रमित, यूएस नगर से रिश्तेदारी में आ रहे 02 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, पढ़िये पूरी ख़बर….

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ातिथि — 10 सितंबर, 2020सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा सहित संपूर्ण जनपद में कोरोना लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। बृहस्पितिवार को यहां जनपद में कोरोना…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
तिथि — 10 सितंबर, 2020

सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा सहित संपूर्ण जनपद में कोरोना लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। बृहस्पितिवार को यहां जनपद में कोरोना के 21 मामले दर्ज किये गये हैं, जिसमें से 7 केस तो अल्मोड़ा सिटी के ही विभिन्न मोहल्लों से हैं। वहीं उधम सिंह नगर से यहां रिश्तेदारी में आ रहे दो लोगों की रिपोर्ट भी करोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आइसोलेटेड कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार आज नगर क्षेत्र के अलावा 06 चौखुटिया, 03 लमगड़ा, 02 भिकियासैंण तथा 01 ताड़ीखेत से कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अल्मोड़ा नगर में 2 केस ऐसे हैं, जिनकी उधम सिंह नगर की ट्रेवल हिस्ट्री है। बताया जा रहा है कि यह लोग अपनी रिश्तेदारी में आ रहे थे। नियम के तहत इनकी जांच हुई और यह पॉजिटिव निकल गये। यह भी उल्लेखनीय है कि आज आई रिपोर्ट में जो नगर क्षेत्र के लोग संक्रमित हुए हैं, वह बाड़ीबगीचा, धारानौला व दुगालखोला के हैं। इधर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बाजार से भीड़ गायब होने लगी है। हालांकि तर्क यह भी दिया जा रहा है कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए सार्वजनिक अवकाश के चलते भीड़ कम हुई है। ज्ञात रहे कि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने तीन स्थानीय अवकाश मैनवल आफ गर्वंमेंट आडर्स के तहत येघोषित​ किए हैं। जिले में आज 10 सितम्बर 2020 को अष्टका का अवकाश था, वहीं कल 11 सितम्बर 2020 को अनवष्टका एवं 16 नवम्बर 2020 को भयादूज का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इन अवकाशों के दिन कोषागार एवं उपकोषागारों को छोड़कर समस्त कार्यालयों एवं संस्थानों में अवकाश रहेगा। वहीं कई स्थानीय नागरिकों ने बातचीत में बताया कि पहले वह सरकारी अवकाश होने पर परिवार सहित बाजार जाते थे, लेकिन कोरोना संक्रमण जिस तरह से बढ़ रहा है, ऐसे में घर से सुरक्षित जगह कोई नही है। अलबत्ता, जनपद की सरकारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार अब तक 879 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 673 स्वस्थ हो गये हैं। एक्टिव केस 203 हैं। कुल मिलाकर यही कहा जा सकता है कि इन परिस्थितियों में किसी सुनी—सुनाई बातों की बजाए अपने विवेक से काम लेते हुए स्वयं फैसला लीजिए कि कोरोना काल में आपने स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा कैसे करनी है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *